Sunny Deol on Nepotism: 'नेपोटिज्म' को खासकर बॉलीवुड में सबसे निगेटिव शब्दों में से एक माना जाता है. बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म के मुद्दे पर बहस हुई है. नेपोटिज्म बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और गंभीर मुद्दा है जिस पर हर थोड़े दिन में कोई न कोई बात निकलती रहती है. अब गदर 2 स्टार सनी देओल ने हाल ही में इस पर खुलकर अपनी राय रखी है. 


नेपोटिज्म को लेकर गदर 2 एक्टर सनी देओल ने बोल दी ये बात


एक्टर सनी देओल सबसे पसंदीदा फिल्मी परिवारों में से एक हैं, हाल ही में सनी के दूसरे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों'  5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस बीच एक इंटरव्यू में सनी ने नेपोटिज्म को लेकर बताया कि काफी समय तक उन्हें नेपोटिज्म शब्द का मतलब समझ नहीं आया. गदर 2 स्टार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि लोग नेपोटिज्म के बारे में क्यों बात कर रहे हैं.


 






सनी देओल ने कहा कि 'उन्हें नेपोटिज्म के पीछे का अर्थ बाद में समझ में आया लेकिन उन्हें लगता है कि अभी भी इसके बारे में कुछ भ्रम है. हर पिता अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचेगा. बाप अपने बच्चे के लिए नहीं करता तो किसके लिए करता है?' यह सिर्फ बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में है'.


सनी देओल बोले- बच्चों को सपोर्ट करना जरूरी


हाल ही में सनी देओल फिल्म 'दोनों' की ग्रैंड स्क्रीनिंग में पहुंचे. पिता के रुप में सनी ने राजवीर को काफी सपोर्ट किया. इस दौरान गदर 2 स्टार ने शेयर किया कि बच्चों को सपोर्ट करना और उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है. 


 






बता दें कि सनी देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं. वह देश के सबसे पसंदीदा सेलेब्स में से एक हैं. सनी के भाई बॉबी देऑल और अभय देऑल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं. उनकी बहन ईशा देओल भी फिल्मों में हैं. सनी ने अपने बेटे करण देओल को 'पल पल दिल के पास' नाम की फिल्म से लॉन्च किया और अब, राजवीर ने फिल्म 'दोनों'  के साथ अपनी शुरुआत की है. जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया है.


 


यह भी पढ़ें: इजराइल में फंसी Nushrratt Bharuccha को एंबेसी ने ढूंढ निकाला, कनेक्टिंग फ्लाइट से जल्द भारत लौटेंगी एक्ट्रेस