एक दौर था जब सनी देओल बॉलीवुड के सबसे दमदार सितारों में गिने जाते थे. उनकी फिल्मों का क्रेज, उनका एक्शन और उनका डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ' हर किसी की ज़ुबान पर था. लेकिन वक्त ने करवट ली और धीरे-धीरे सनी की फिल्मों का जादू कम होता गया. नए सितारे जैसे ही उभरने लगे ठीक वैसे ही सनी का करियर लगभग थम-सा गया था.
2 साल पहले सनी देओल के घर की नीलामी की खबर से मचा था हंगामा
इस बीच साल 2023 में एक बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया था कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनके मुंबई के आलीशान बंगला ‘सनी विला’ की नीलामी के लिए लीगल नोटिस जारी कर दिया. इकोनॉमिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल पर 56 करोड़ रुपये का लोन बकाया था.
बैंक ने इसे चुकाने में असफल रहने पर बंगला नीलाम करने का ऐलान कर दिया. हालांकि बाद में बैंक ने तकनीकी कारणों के चलते यह नोटिस भी वापस ले लिया. साथ ही, ये भी कहा कि सनी देओल ने बैंक से सेटलमेंट करने के लिए संपर्क किया है. लेकिन तब तक यह मामला मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका था.
अब अपकमिंग फिल्मों की लाइनगदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास अब एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स हैं. फिल्म रामायण , जिसे नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, सनी देओल उसमें हनुमान जी का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला भाग साल 2026 में दिवाली के समय रिलीज किया जाएगा , और दूसरा भाग साल 2027 में रिलीज होगा.
हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है, यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म जाट के रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद ही फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी थी. फिर है फिल्म लाहौर 1947 जो राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही है.
फैंस फिर से कह रहे हैं कि पाजी वापस आ गए!आज सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि असली हीरो वही होता है जो गिरकर भी उठे और फिर सबसे ऊंचा खड़ा हो जाए. सनी देओल ने गदर 2 से सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में भी जबरदस्त वापसी की है. अब सबकी निगाहें उनकी अगली फिल्मों रामायण, बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और जाट 2 पर ही टिकी हैं और उम्मीद है कि उनके पाजी यानी सनी देओल एक बार फिर से सबका दिल जीत लेंगे.