Box Office Collection Day 1: गुरुवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत स्पेशल रहा. गुरुवार को 4 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. सनी देओल की जाट, गिप्पी ग्रेवाल की अकाल, ममूटी की बजूका, अजित कुमार की गुड बैड अग्ली रिलीज हुई हैं. बड़े स्टार्स की 4 बड़ी फिल्में फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. अजित कुमार के सामने सनी देओल मात खा गए हैं. आइए जानते हैं पहले दिन किस फिल्म ने किसे टक्कर दी है.

जाट ने की पहले दिन इतनी कमाईसनी देओल की फिल्म जाट को बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट शुरुआत मिली है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की है. जाट हॉलिडे पर रिलीज हुई थी. नॉर्थ इंडिया के कई हिस्सों में महावीर जयंती की छुट्टी थी.

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड ने तीन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

वहीं गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड ने रिलीज के पहले दिन 85 लाख का कारोबार किया है. अकाल भले ही पहले दिन 1 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है लेकिन फिल्म ने तीन फिल्मों मित्रां दा ना चालदा, मां और मौजां ही मौजां का रिकॉर्ड तोड़ दिा है. मित्रां दा ना चालदा ने 20 लाख रुपये, मां ने 40 लाख रुपये और मौजां ही मौजां ने 45 लाख रुपये की कमाई की थी.

अजित कुमार ने सनी देओल को दी मातवहीं अजित कुमार सनी देओल के लिए बड़े कॉम्पिटिटर बनकर आए हैं. 'गुड बैड अग्ली' ने जाट को बहुत पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 28.50 करोड़ के कलेक्शन किया है. फिल्म को सॉलिड ओपनिंग की है. गुड बैड अग्ली ने जाट से 3 गुना ज्यादा कमाई की है.

बजूकावहीं ममूटी भी अपनी फिल्म बजूका को लेकर चर्चा में हैं. बजूका के पहले दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन करने की खबरें हैं. बजूका में ममूटी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने मुंबई पुलिस से मिलाया हाथ, साइबर क्राइम के खिलाफ करेंगे ये काम