Gadar 2 Vs Pathaan: सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के भीतर ही शानदार कमाई कर कई इतिहास रच दिया है. ‘गदर 2’  ने अपनी रिलीज के 10 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. धुंआधार कमाई कर रही ‘गदर 2’ ने अब शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है.  दोनों फिल्मों के पहले दस दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर्स देखकर हैरान रह जाएंगे.


‘पठान’ से पहले हफ्ते में इतनी पीछे थी  ‘गदर 2’
‘गदर 2’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये साल 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. हालांकि साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' और 'गदर 2' की पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो सनी देओल की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म से पीछे थी. दरअसल पहले हफ्ते में ‘गदर 2’  ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 283.85 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि 'पठान' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 328 .50 करोड़ रुपये था.


सनी देओल की फिल्म ने इस तरह दी 'पठान' को मात



  • दूसरे हफ्ते में सनी देओल की फिल्म ने ऐसी बढ़त दिखाई की 'पठान' को मात दे दी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक

  • दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे को 'पठान' का कलेक्शन 17.50 करोड था. जबकि 'गदर 2' की दूसरे शुक्रवार की कमाई 20.50 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं दूसरे शनिवार को 'पठान' की कमाई 15 करोड़ रुपये रही थी जबकि 'गदर 2' ने दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़ रुपयों का दमदार कलेक्शन किया.

  • दूसरे रविवार को 'पठान' ने जहां 13.50 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं 'गदर 2' ने दूसरे रविवार को रिकर्डतोड़ 40.50 करोड़ की कमाई की.

  • इसी के साथ 'पठान' का दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 46 करोड़ रहा था वहीं 'गदर 2' का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 92.07 करोड़ रुपये रहा है.


'गदर 2'  पहले दस दिन की कमाई में 'पठान' से निकली आगे
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने दस दिनों में कुल 374.50 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं 'गदर 2' ने 10 दिनों में 376 करोड़ का कलेक्शन कर 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यानी 10 दिनों का हिसा-किताब देखा जाए तो सनी देओल की फिल्म शाहरुख की फिल्म से आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें:-Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'