Sunny Deol Reaction on South Film: सनी देओल फिल्म 'जाट' लेकर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी को साउथ बेस्ड रखा है. सनी देओल अपने एक्शन फॉर्म में हैं. उनकी एक्टिंग-डायलॉग सभी कमाल हैं. ट्रेलर लॉन्च में सनी देओल ने साउथ फिल्मों को लेकर रिएक्ट किया.
साउथ फिल्मों को लेकर क्या बोले सनी देओल?
साउथ फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने पर सनी देओल ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'हम लोग शहर में हैं तो फॉरेन से इन्फ्लुएंस हो जाते हैं, देश को भूल जाते हैं, देश की कहानियां पीछे छोड़ देते हैं. साउथ में हमेशा वो रहती है और जब वो हिंदी सिनेमा से जुड़ती है तो उभर कर आती है. हर आदमी ऐसी कहानियों से रिलेट करता है.'
आगे सनी देओल ने कहा, 'यही एक चीज जो हमें हिंदी में भी शुरू करनी चाहिए. हम अपने रूट्स वापस ले जाएं. जैसे मेरी घातक थी, दामिनी थी. कितनी सारी फिल्में थी. अर्जुन थी. उस जमाने की फिल्में थीं, उसे हमे फिर से बनानी चाहिए.'
सनी देओल ने फिल्म के प्रोड्यूसर की तारीफ करते हुए कहा- 'मैं कहता हूं कि मुंबई के प्रोड्यूसर इनसे सीखें. आप लोग जिसे बॉलीवुड बोलते हो उसे हिंदी सिनेमा बनाओ पहले और सीखो की कैसे सिनेमा बनता है. प्यार से बनता है. पहले सब्जेक्ट को लेते हैं. फिर डायरेक्टर को लेते हैं और फिर उनके विश्वास पर छोड़ देते हैं. सबसे बड़ा हीरो स्टोरी होती है. और जो स्टोरी दिखाता है वो डायरेक्टर होता है. ये लोग डायरेक्टर पर इतना यकीन करते हैं कि वो किसी चीज की कसर नहीं छोड़ते हैं. मुझे बहुत मजा आया साथ काम करके. मैंने तो कहा कि चलो दूसरी फिल्म शुरू करते हैं. वहीं जाकर सेटल हो जाऊं.'
यूजर्स ने ट्रेलर को ऐसा दिया रिस्पॉन्स
बता दें कि जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं रणदीप हुड्डा विलने के रोल में हैं. ट्रेलर में रणदीप हुड्डा भी कमाल लग रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने प्यार दिया. एक यूजर ने लिखा- सनी देओल दुनिया में मोस्ट पावरफुल हीरो हैं. एक यूजर ने लिखा- वेलकम टू साउथ सनी भाई. लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्ट बता दिया है.
इन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल
वर्क फ्रंट पर सनी देओल को पिछली बार फिल्म गदर 2 में देखा गया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्ट हुई थी. अब वो फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके हाथ में लाहौर 1947, बॉर्डर 2, रामायण: पार्ट 1 और सफर जैसी फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप से टूटे अंकित गुप्ता? पहले छोड़ा शो, अब बोले- 'मुझे अपने लिए वक्त...'