90 के दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले सुनील शेट्टी और सनी देओल का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब का है जब सुनील-सनी रेमो डिसूजा के शो डांस प्लस में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों का जबरदस्त डांस फेस ऑफ देखने को मिला था. इस दौरान दोनों ने अपने खराब डांसिंग स्किल्स का खूब मजाक भी उड़ाया था. आपको बता दें कि इन दोनों ही स्टार्स को उनके खराब डांस को लेकर काफी क्रिटिसाइज किया जाता था लेकिन फैन्स के दिल में दोनों के लिए अटूट प्यार हमेशा बना रहा.
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि आपके लिए डांसिंग मुश्किल है तो उन्होंने जवाब दिया था, हां, क्योंकि शायद मैं इस सोच के बीच बड़ा हुआ कि पुरुष डांस नहीं कर सकते. लेकिन मुझे ये एक्सक्यूज लगती है. भगवान का शुक्र है कि कुछ समय बाद मेरे फैन्स को मैं जैसे भी करता था, मेरा डांस पसंद आने लगा.