1980 के दशक की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक रहीं मीनाक्षी शेषाद्री बीते काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि वो जिस फिल्म में काम करती थी वो हिट साबित होती थी. हालांकि उनके रोमांस के चर्चे भी खूब रहे. मीनाक्षी का नाम सनी देओल के साथ भी जुड़ा था. हालांकि उस समय सनी देओल शादीशुदा थे और वो डिंपल कपाड़िया के करीब बताए जाते थे. लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूजे के करीब आने लगे थे. लेकिन कहा जाता है कि दोनों का ये रोमांस ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. 


सनी देओल संग किया था किस


सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री कई फिल्मों में साथ नजर आए थे. जिसमें उनकी सुपरहिट फिल्म दामिनी भी शामिल था. दोनों साथ में फिल्म डकैत में भी नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल और मीनाक्षी का एक सिजलिंग किसिंग सीन भी फिल्माया गया था. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं किया गया. इस सीन को लेकर जमकर हंगामा हुआ और सेंसर बोर्ड ने इसे फिल्म से हटा दिया गया.


इस किसिंग सीन के बारे में खुद मीनाक्षी शेषाद्री ने खुलासा किया था. कुछ वक्त पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो इस सीन की शूटिंग के दौरान काफी परेशान थी. लेकिन सनी देओल ने उनके लिए इसे आसान बना दिया था.






उन्होंने बताया, "सनी के साथ, मैंने 'डकैत' में एक किस किया था, जो एक गाने से ठीक पहले होता है. मैं इसके बारे में बहुत प्रोफेशनल होने और मुझे कम्फर्टेबल करने के लिए सनी को पूरा श्रेय देती हूं. लेकिन सेंसर ने उसे काट दिया.”इस दौरान मीनाक्षी ने संजय दत्त संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि संजय दत्त और टीना मुनीम की फिल्म 'रॉकी' देखने के बाद उन्हें संजय काफी अच्छे लगे थे. हालांकि ये बात यहीं खत्म हो गई थी.


यहां बता दें कि मीनाक्षी आखिरी बार सनी देओल की 2016 में आई फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में नजर आई थीं. उन्होंने 1983 में 'पेंटर बाबू' और 'हीरो' से दमदार शुरुआत की. उनका परिवार अभी भी अमेरिका में है, लेकिन वह वर्तमान में पुणे में रहती हैं. 


यह भी पढ़ें-  इस चीज से परेशान होकर एक्टिंग छोड़ना चाहते थे Rishi Kapoor, पत्नी Neetu Kapoor की सलाह ने बचा लिया था करियर!