Sunny Deol Chup Free Watch: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म चुप- द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट के जरिए कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी के साथ साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी अहम रोल में मौजूद हैं. बीते दिनों फिल्म चुप (Chup) के डायरेक्टर आर बालकी ने ये जानकारी दी थी कि चुप की रिलीज से पहले इसे पब्लिक को फ्री में दिखाया जाएगा यानी क्रिटिक्स से पहले लोग इस फिल्म का रिव्यू करेंगे. ऐसे में थिएटर में चुप के फ्री शो की पूरी जानकारी हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं.
कब, कहां और कैसे फ्री में देखने को मिलेगी चुप
हाल ही में मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने चुप फ्री व्यू को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए तरण आदर्श ने रिलीज से पहले थिएटर में चुप के फ्री शो की जानकारी पेश की है. तरण के मुताबिक- 'सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर चुप की ऑडियंस स्क्रीनिंग के लिए 19 सितंबर सोमवार को दोपहर 12 से बुकिंग शुरू हो जाएगी. आप बुक माय शो ऐप पर जाकर चुप के फ्री शो के लिए टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. चुप की ये स्पेशल फ्री व्यूज स्क्रीनिंग 20 सितंबर मंगलवार को रखी गई है. बता दें कि मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोच्चि, कोलकाता, हैदराबाद,लखनऊ, अहमदाबाद,जयपुर और बेंगलुरु जैसे शहरों के सिनेमघरों में चुप को फ्री में दिखाया जाएगा.
कब रिलीज होगी चुप
सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म चुप के ट्रेलर के देखने के बाद हर कोई इस फिल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है.चुप (Chup) एक साइको आर्टिस्ट की कहानी है, जो फिल्म क्रिटिक्स का मर्डर करता है. फिल्म में सनी देओल पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा कर रहें हैं, जबकि 90 के दशक मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी चुप में नजर आने वाली हैं. मालूम हो कि फिल्म चुप- द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट 23 सितंबर को रिलीज हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर