Sunjay Kapur Divorce With Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया था. तलाक के बावजूद करिश्मा अपने बच्चों समेत संजय के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. वे प्रेयर मीट में भी संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेवा के साथ नजर आईं. एक बार प्रिया ने खुलासा किया था कि करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर बुरी तरह ट्रॉमा में चले गए थे.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2003 में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे- समायरा और किआन हुए. करिश्मा और संजय की शादी में काफी परेशानियां रहीं जिसके बाद 2016 में उनका तलाक हो गया था. जिसके बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. प्रिया ने बताया था कि करिश्मा से तलाक के बाद संजय के पिता का भी निधन हो गया था जिससे वे बुरी तरह टूट गए थे.

'उन्होंने बहुत कुछ सहा है और...'यूट्यूब चैनल किन और काइंडनेस को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया सचदेवा ने बताया था कि संजय कपूर तलाक और पिता को खोने का दर्द एक साथ झेल रहे थे. उन्होंने कहा था- 'एक पिता के तौर पर संजय की जर्नी दिलचस्प रही है और फिर उन्होंने अपने पिता को खो दिया और उन्हें बिजनेस संभालना पड़ा और उसे फिर से खड़ा करना पड़ा और उसी समय वे तलाक से भी गुजर रहे थे. उन्होंने बहुत कुछ सहा है और हम सब इसमें साथ थे लेकिन अब हम इससे बाहर आ चुके हैं.'

उन्हें गलत समझा गया था लेकिन...'इस दौरान प्रिया सचदेव ने आगे ये भी बताया था कि करिश्मा कपूर के साथ तलाक के चलते संजय कपूर को काफी गलत समझा गया. प्रिया ने कहा था- 'उन्हें गलत समझा गया था लेकिन अब इंडस्ट्री में उनका बहुत सम्मान है. उनके पिता अपने क्षेत्र में एक लीजेंड थे और अब वो उनकी पोस्ट पर हैं, जिससे हम सभी को बहुत गर्व होता है. उन्हें सख्त फैसले भी लेने पड़े हैं और उनमें से ज्यादातर अच्छे साबित हुए हैं.'