Sunjay Kapur Prayer Meet: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद आज दिल्ली में उनकी प्रेयर मीट रखी गई. दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रखी गई संजय कपूर की प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर भी पहुंचीं. एक्ट्रेस अपने बच्चों समायरा और किआन के साथ नजर आईं. वहीं करीना कपूर और सैफ अली खान भी संजय कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट में शामिल हुए.

संजय कपूर की प्रेयर मीट में उनकी तीसरी बीवी प्रिया सचदेवा फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं. उनके पीछे करिश्मा भी अपने बच्चों के साथ खड़ी दिखीं. सिर पर दुपट्टा लिए करिश्मा और उनकी बेटी समायरा काफी उदास नजर आए. वहीं उनके बेटे किआन भी हाथ जोड़कर प्रेयर मीट में पहुंचे मेहमानों से मिलते दिखे.

करीना-सैफ की आंखों में दिखे आंसू करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ संजय कपूर की प्रेयर मीट में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस सफेद सूट पहने इमोशनल होती नजर आईं. उनकी और सैफ की आंखों में आंसू दिखाई दिए. इसके अलावा सैफ प्रेयर मीट में आए लोगों से मिलते-जुलते भी नजर आए. इसके अलावा करिश्मा कपूर की दोस्त नेहा धूपिया भी उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रेयर मीट का हिस्सा बनीं.

संजय कपूर की प्रेयर मीट अटेंड कर मुंबई लौटीं करिश्माकरिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान संजय कपूर की प्रेयर मीट अटेंड करने के बाद मुंबई लौट आए. मुंबई एयरपोर्ट पर तीनों के चेहरे पर काफी उदासी देखने को मिली.

 

निधन के एक हफ्ते बाद हुआ संजय कपूर का अंतिम संस्कारसंजय कपूर का 12 जून, 2025 को यूके में निधन हो गया था. पोलो खेलते हुए संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था. मौके पर सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया. अमेरिकी नागरिकता के चलते संजय की डेड बॉडी भारत लाने में थोड़ी देरी हुई और निधन के एक हफ्ते बाद 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.