बॉलीवुड के राजा बाबू यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में उन्हें पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देखा गया जहां उन्होंने अपने पति के अंधविश्वास की लेकर कई बातें शेयर की. एक्टर की वाइफ का मानना है कि शुभ चिंतकों की बात सुनकर गोविंदा का अंधविश्वाश बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल ड्रीम्स और मैरिज जर्नी को लेकर भी कई बातें शेयर की. 

Continues below advertisement

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के बढ़ते अंधविश्वास को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि आजकल अभिनेता पंडितों और ज्योतिषियों पर अपना बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं. पॉडकास्ट में सुनीता ने कहा- 'कई पंडित ऐसे हैं जो पैसों के लिए लोगों को गुमराह करते हैं. गोविंदा भी ऐसे हैं पूजा करवाते हैं और पंडित को 2 लाख रुपए दे देते हैं. मैं उन्हें कहती हूं उनका कराया हुआ पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला है.भगवान वहीं प्रार्थना स्वीकार करेंगे जो आप खुद करते हैं.'

.

Continues below advertisement

गोविंदा के करीबियों की आलोचना कीइसके साथ ही पॉडकास्ट में अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए सुनीता आहूजा ने एक्टर के करीबियों की भी आलोचना की. उनका कहना है गोविंदा की यही प्रॉब्लम है कि वो किस तरह के लोगों की बातें सुनते हैं. अभिनेता की पत्नी का मानना है कि गोविंदा की टीम अच्छी नहीं है जो उन्हें वाहियात सुझाव देते हैं. सुनीता ने कहा- 'जिस टीम में की बैठते हैं वो राइटर्स नहीं बेवकूफ हैं. उन्हें अच्छे लोग नहीं मिलते हैं और वो लोग मुझे पसंद नहीं करते क्योंकि मैं सच बोलती हूं.'

अपने सपनों को लेकर भी की बातपारस छाबड़ा संग खास बातचीत में सुनिता आहूजा ने अपने पर्सनल ड्रीम्स को लेकर भी बात की. उनका कहना है कि वो हमेशा से जिंदगी में कुछ अच्छा करना चाहती थी. सुनीता की दिल से इच्छा है कि वो ओल्ड एज और एनिमल शेल्टर होम बनवाए. सुनीता ने कहा- 'ये मैं अपने पैसों से करना चाहती हूं. मुझे पता है कि गोविंदा से मुझे एक रुपए भी नहीं मिलेगा क्योंकि वो मुझे नहीं बल्कि अपने चमचों को पैसे देंगे.'

बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी. बीते दिनों कपल की तलाक की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया था लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है.