Sunita Ahuja Reaction On Govinda Name: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुए थे. टीना ने रैंप पर वॉक किया और वे फैशन इवेंट में एनआईएफ ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं, जबकि सुनीता और यशवर्धन भी फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते नजर आए. वहीं इस दौरान पैप्स ने सुनीता से गोविंदा को लेकर सवाल किया तो स्टार वाइफ ने ऐसा रिएक्शन दिया कि अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गोविंदा का नाम सुन सुनीता आहूजा ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शनसोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सुनीता आहूजा और उनके बेटे यशवर्धन एक फैशन इवेंट में एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सुनीता ने जहां शाइनी को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं उनके बेटे ने ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ऑलिव कलर की पैंट पहन रखी थी. इस दौरान पत्रकारों ने सुनीता से पूछा, "गोविंदा सर कहां पे हैं?" वहीं एक्टर का नाम सुनीता ने हैरान कर देने वाला रिएक्शन दिया उन्होंने हाथ के इशारे से पैप्स को 'चुप रहने' के लिए कहा. इस बीच, यशवर्धन ने उनकी ओर देखा और मुस्कुराकर सभी को थैंक्यू किया और मंच से चले गए.

वहीं जब सुनीता जा रही थीं तो एक फोटोग्राफर ने कहा, "मिस कर रहे हैं सर को." इस पर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "एड्रेस दे दूं?”

 

सुनीता की वीडियो पर भड़के गोविंदा के फैंसवहीं सुनीता आहूजा के वीडियो को देख गोविंदा के फैंस भड़क रहे हैं. एक ने लिखा, ‘फेमस होने के बाद गोविंदा को रास्ते से हटा दिया.” एक अन्य ने लिखा, ‘लगता हैं पूरे परिवार ने गोविंदा को अकेला छोड़ दिया है. जिसने अपना पेट काट कर इन सब को बड़ा किया और उनके नाम से ही आज फेमस है.आज मज़े ले रहे हैं.’ एक और ने लिखा, “ गोविंदा इसके साथ कैसे टाइम स्पेंड करते होंगे.”

गोविंदा और सुनीता के तलाक के रूमर्स भी फैले थेबता दें कि फरवरी में रूमर्स फैल गए थे कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेदों और लाइफस्टाइल में अंतर गोने की वजह से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना बर्थडे मनाना का भी जिक्र किया था. हालांकि तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि कोई भी उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता.

 उन्होंने कहा था, "अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था. हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल हो तो सामने आ जाए.”

ये भी पढ़ें:-हाईवे के प्रमोशन में आलिया संग नजर आए थे रणबीर कपूर, अब रणदीप हुड्डा का छलका दर्द, बोले-उनका इस पिक्चर से....