सुनील पाल ने खुद रचा अपनी किडनैपिंग का खेल? ऑडियो हुआ वायरल तो बोले- 'सिर पर बंदूक होगी तो कोई कुछ भी करेगा'
Sunil Pal Kidnapping Case: सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप सामने आई जिसमें वे किडनैपर्स से बात करते सुने जा सकते हैं. ऐसे में दावा किया जा रहा था कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी.

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल ने दावा किया था कि वे दिल्ली में किडनैप हो गए थे. पहले कहा जा रहा था कि किडनैपिंग का मामला एक पीआर स्टंट है. वहीं बाद में कॉमेडियन की एक ऑडियो क्लिप सामने आई जिसमें वे किडनैपर्स से बात करते सुने जा सकते हैं. इसे लेकर दावा किया जा रहा था कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. अब सुनील पाल ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है.
आजतक से बात करते हुए सुनील पाल ने अपनी वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर खुलासे किए. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें वो क्लिप भेजी थी. फोन पर किडनैपर्स ने जानबूझकर उनसे ऐसे सवाल किए थे जिससे वे वैसे ही जवाब दें जैसा वो चाहते हैं.
डर की वजह से चुप थे सुनील पाल
सुनील पाल ने आगे कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और उन्हें उनकी फैमिली को लेकर भी धमकियां मिल रही थीं. ऐसे में डर की वजह से उन्होंने अपने अपहरण के मामले में चुप्पी साधने का फैसला किया था. इसी वजह से उन्होंने किसी को किडनैपर्स के कॉल के बारे में नहीं बताया था. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी के सिर पर बंदूक रखी होगी तो वो कुछ भी करने को तैयार हो ही जाएगा और उन्होंने भी ऐसा ही किया.
फिल्म के प्रमोशन के लिए रचाई किडनैपिंग की साजिश?
सुनील पाल ने ये भी कहा कि लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किडनैपिंग का खेल रचाया है. हालांकि कॉमेडियन का कहना है कि उनकी फिल्म उनकी किडनैपिंग से एक दिन पहले ही रिलीज हो चुकी थी. किडनैपर्स ने उन्हें धमकाने के लिए फोन किया था इसीलिए उन्होंने कहा था कि वे किसी का नाम नहीं लेंगे. लेकिन अब किडनैपर्स को खुद को बचाने के लिए सुनील की बातों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.
वायरल ऑडियो क्लिप में हुई थी ये बातें
बता दें कि ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें किडनैपर्स सुनील पाल से कहते हैं कि उन्होंने जैसा कहा था, उन्होंने वैसा ही किया. इस पर सुनील किडनैपर्स को कहते हैं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और ना ही रिपोर्ट लिखवाई है. किडनैपर ये भी कहता है कि क्या सुनील ने इन सबमें अपनी वाइफ को शामिल नहीं किया था, इसपर कॉमेडियन जवाब देते हैं कि सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया तो कुछ तो बताना ही था.
Source: IOCL






















