नई दिल्लीः अभिनेता सुशांत सिंह के आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं कई लोग अभिनेता सलमान खान को अपने निशाने पर ले रहे हैं. इसी बीच सलमान खान ने एक ट्वीट कर सुशांत के परिवार की मदद करने और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा था.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की इसी बात का समर्थन किया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हिम्मत ना हारते हुए इन ट्रोलर्स का जमकर सामना किया है, और एक के बाद एक ट्वीट कर सबको मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.
दरअसल सलमान खान ने एक ट्वीट कर लिखा था, 'मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें.' सलमान खान के सुशांत को लेकर किए गए इस ट्वीट के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका समर्थन किया था.
सुनील ने एक ट्वीट कर लिखा था, 'मैं सलमान सर की इज्जत और प्यार करता हूं.' इसके बाद सोशल मीडिया पर सुनील ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. उन्होंने सुनील को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उन्हें सलमान खान का चापलूस बताया तो किसी ने उन्हें फिल्मों में पूरी तरह से बैन करने की बात कही.
सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल्स के बाद अपना स्टैंड लिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए. हे भगवान मुझे इस नए मनोरंजन से बचाए.'
सुनील एक के बाद एक ट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते रहे. सुनील ने एक और ट्वीट कर लिखा, ''सच और फैक्ट में अंतर यह है कि फैक्ट को तर्क के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, सच्चाई एक ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण और अनुभव पर निर्भर करती है.''
बता दें कि सुनील ग्रोवर को काफी समय तक कपिल शर्मा के शो पर देखा गया है. वह अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाते रहे हैं. उन्हें सलमान खान का बहुत करीबी माना जाता है. सुनील को सलमान की फिल्म भारत में भी देखा गया था. इस फिल्म में अनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. जिसकी काफी सराहना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर दिया रिएक्शन, जब इन नए लोग के बच्चे होंगे तब क्या ये लोग उन्होंने रोकेंगे