Sunil Grover Sells Milk: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी कभी-कभी ऐसा पोस्ट शेयर कर देते हैं, जिस देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. अब सुनील ग्रोवर ने ऐसा ही एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं.
दूध बेचने लगे सुनील ग्रोवर!
सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह बाइक पर दूध बेचने के लिए निकले हैं. उन्होंने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन रखे हैं और बाइक पर बैठ हुए हैं जिसके दोनों तरफ दूध के कैन टंगे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
कॉमेडियन ने फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दूध मचाले'. सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट पर फैंस फनी रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है सर. आप बेचिए हम खरीदेंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये किस लाइन में आ गए डॉक्टर साहब आप'. तीसरे ने कमेंट किया, '2 किलो जल्दी से दे दो'. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'भइया पानी थोड़ा कम मिलाया करो'.
सुनील ग्रोवर की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर पिछली बार फिल्म गुडबाय में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर किया था. सुनील ग्रोवर ने पंडित जी का किरदार निभाया था. इस मूवी में उनके काम की जमकर तारीफ हुई. इससे पहले साल 2021 में सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई थी, लेकिन इसमें उन्होंने कॉमेडी नहीं की, बल्कि सीरियस रोल निभाकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था.
यह भी पढ़ें-कियारा आडवाणी संग फेरों के सवाल पर शरमा गए Sidharth Malhotra... वायरल हुआ ग्रैंड वेडिंग का ये वीडियो