Sunil Dutt's first Salary: हिंदी सिनेमा में सुनील दत्त (Sunil Dutt) का बहुत बड़ा नाम हुआ करता था. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया जिनमें 'मेरा साया', 'मदर इंडिया' और 'पड़ोसन' जैसे नाम शामिल हैं. भले ही उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों में जगह बनाई लेकिन उस मुकाम तक पहुंचना सुनील (Sunil Dutt) के लिए आसान नहीं था. सुनील दत्त की ज़िंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्होंने कंडक्टर की नौकरी की थी. जब वो सिर्फ 5 साल के थे तब सुनील दत्त के पिता का देहांत हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. वहीं, मुंबई में पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सुनील दत्त ने बस में कंडेक्टर का काम करना शुरू कर दिया था. 






सुनील दत्त काफी हैंडसम तो थे ही साथ ही वो अपनी शानदार आवाज़ के लिए मशहूर थे. वो कॉलेज के दिनों में नाटक किया करते थे. एक बार रेडियो के प्रोग्रामिंग हेड उनका प्ले देखने आए थे. उनकी आवाज़ सुन कर वो बहुत इम्प्रेस हुए. इतना ही नहीं, उन्होंने सुनील को रेडियो में आरजे की जॉब ही ऑफर कर दी थी, जिसके लिए सुनील ने भी तुरंत हां कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजे की जॉब के लिए उन्हें हर महीने 25 रुपए सैलरी मिला करती थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस नरगिस से हुई थी. 






फिर साल 1955 में सुनील दत्त ने फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'मदर इंडिया' से. इस फिल्म के बाद सुनील दत्त ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. 


यह भी पढ़ेंः


बेटी के हाथों में तोड़ा Bappi Lahiri ने अपना दम,आखिरी बार इस शख्स से की थी बात!


सत्यम शिवम सुंदरम: Hema Malini को ऑफर हुआ था Zeenat Aman वाला रोल, शूटिंग के पहले ही दिन सेट से भाग गई थीं एक्ट्रेस