Suniel Shetty On Business: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट. इसके अलावा सुनील शेट्टी के होटल चैन और कैफे हैं. एक्टर का खुद का कलॉदिंग ब्रैंड मिसचीफ है. इस बीच सुनील शेट्टी, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो Desi Vibes with Shehnaaz Gill में मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की शुरुआत कैसे हुई. 


क्रिटिक्स ने मेरी बैंड बजा दी


शहनाज गिल के साथ बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा, ''मैं बिजनेसमैन तो था ही शुरुआत से. होटेल मैनेजमेंट किया था मैंने. जब मुझे एक्टिंग का मौका मिला तो पिता जी ने कहा कि एक ही जिंदगी है, कोशिश कर लो और मेरी फिल्में चल गईं. लेकिन क्रिटिक्स ने मेरी बैंड बजा दी. कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती. मुझे ये नहीं आता वो नहीं आता. ऐसे में अंदर एक डर सा बैठ गया था कि क्या ये करियर रहेगा या कितने वक्त रहेगा. इसलिए मैंने अपने बिजनेस को कभी छोड़ा ही नहीं क्योंकि आपको मेंटली और फाइनेंशियल सिक्योर रहना बहुत जरूरी है.''


खुश हूं कि एक्शन हीरो का टैग मिला है


एक्टर ने आगे कहा, ''जैसे ही मुझे लगा कि एक्टिंग मेरा करियर है, तो मैं इंवेस्टमेंट करता रहा, लेकिन बिजनेस नहीं किया. ये जगह भी ऐसी है कि जब आप पर एक टैग लग जाता है, तो आपके साथ हमेशा रह जाता है. जैसे कि मैं खुश हूं कि मुझे एक्शन हीरो का टैग मिला है, जिसकी वजह से मैं इतने साल तक टिका भी हूं. इसमें अच्छाइयां भी हैं और बुराइयां भी. मैंने सेफ्टी के उद्देश्य से बिजनेस स्टार्ट किया था.''


हंटर सीरीज को लेकर चर्चा में हैं सुनील शेट्टी


वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इन दिनों सीरीज हंटर में नजर आ रहे हैं. वहीं, शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखेंगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें शहनाज खान की भी झलक देखने को मिली थी.


यह भी पढ़ें-ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान'! शहनाज गिल की पोस्ट से हुआ खुलासा