Suniel Shetty On KL Rahul Trolling: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं. वो आज भी अपनी फिटनेस से लोगों को इंस्पायर करते हैं. सुनील शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा खुलकर बात नहीं करते हैं. सुनील शेट्टी का क्रिकेट को लेकर हमेशा से जुनून रहा है. उनके दामाद भी क्रिकेटर हैं. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने केएल राहुल से शादी की है. केएल राहुल को कई बार ट्रोल किया जाता है. सुनील शेट्टी ने अब बताया है कि वो केएल राहुल की ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई इंटरव्यू में दामाद केएल राहुल के बारे में बात की. केएल राहुल के मीम पर सुनील कैसे रिएक्ट करते हैं.

केएल राहुल की ट्रोलिंग पर करते हैं रिएक्टसुनील शेट्टी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में केएल राहुल के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर उनके सामने जब केएल राहुल के मीम्स आते हैं तो कैसे रिएक्ट करते हैं. इस पर उन्होंने कहा-  मैं मीम्स को वैसे ही रिएक्ट करता हूं जैसे मैं न्यूज पढ़ता हूं. मैं कोई रिएक्ट नहीं करता हूं. रिएक्ट करने जाएंगे तो इतनी सारी चीजें हैं तो रिएक्ट ना करो. लेकिन इस बात पर भी डिपेंड करता है कि मीम हंसता हुआ है. अगर फनी है तो वो लोग मुझसे शेयर करते हैं और मैं उनसे शेयर करता हूं. ज्यादातर मीम्स तो मुझपर बनते हैं. हेरा फेरी के.'

बता दें अथिया शेट्टी और केएल राहुल कुछ महीनों पहले ही पेरेंट्स बने हैं. अथिया ने बेटी को जन्म दिया है. सुनील शेट्टी ने भी बताया है कि अब वो नाना की ड्यूटी पर लगने वाले हैं. उनकी बेटी सेम बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: बाली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती, तस्वीरों में दोस्तों संग मस्ती करती आई नजर