Suniel Shetty Injured: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी चोटिल हो गए हैं. ये चोट उन्हें फिल्म 'हंटर' की शूटिंग के दौरान सेट पर लगी. एक्शन सीन करते हुए वे घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल केयर दिया गया. चोट लगने की खबर सामने आने के कुछ समय बाद ही सुनील शेट्टी ने अपनी हेल्थ अपडेट दी और बताया कि वे ठीक हैं.
सुनील शेट्टी के स्पोक्सपर्सन ने कहा- 'अन्ना को आज एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान चोट लग गई. वो मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. स्पोक्सपर्सन ने आगे बताया, 'इस सीन में तीन और भी एक्टर्स थे, उनमें से एक को उनपर लंबी लकड़ी से हमला करना था. इसी सीन के दौरान उन्हें चोट लगी. हालांकि, एक्शन सीन को कोरियोग्राफ किया गया था लेकिन उस लकड़ी के डंडे से उनकी पसलियों पर चोट आई है. उन्हें तुरंत मेडिकल केयर दिया गया और अब वो ठीक हैं.'
सुनील शेट्टी ने भी दी हेल्थ अपडेटसुनील शेट्टी ने भी फैंस को अपनी हेल्छ अपडेट दी है. इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए उन्होंने लिखा- छोटी सी चोट है, कुछ सीरियस नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं और अगले शॉट के लिए तैयार हूं. आप सबके प्यार और फिक्र के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं.
सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर सुनील शेट्टी आखिरी बार प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म मराक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी में नजर आए थे. एक्टर अब अपनी अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, परेश रावल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, रवीना टंडन, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे अहम रोल में दिखाई देंगे.