Suniel Shetty On Hera Pheri 3 : अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने‌ हाल ही में  सोशल मीडिया के जरिए  एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टि की थी कि 'हेराफेरी 3' (Hera Pheri 3) में अक्षय कुमार की बजाय कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) मुख्य रोल में होंगे.  इसके बाद से सोशल मीडिया पर कार्तिक के फैन्स जहां इस खबर पर अपनी खुशी जता रहे हैं तो वहीं फिल्म की एक और सीक्वल में अक्षय के होने पर उनके फैंस निराशा जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि अब खुद अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil shetty) ने भी 'हेराफेरी 3' में अक्षय कुमार के नहीं होने पर अपनी निराशा जताई है. 

 'मैं प्रोड्यूसर से पूछूंगा आपके और अक्षय के बीच क्या हुआ'
एबीपी न्यूज़ ने जब सुनील शेट्टी से 'हेराफेरी 3' में नहीं लिये जाने और कार्तिक द्वारा उन्हें रीप्लेस किये जाने पर सवाल किया तो सुनील शेट्टी ने इस डेवलेपमेंट पर कहा, "मैं अपने वेब शो 'धारावी बैंक' में इतना बिजी रहा हूं कि 'हेराफेरी 3' के‌ साथ क्या हेराफेरी हुई है, मुझे पता ही नहीं चला. मुझे ये समझने‌ के लिए 'हेराफेरी 3' के निर्माता के पास जाना पड़ेगा और उनसे पूछना पड़ेगा कि अक्षय और आपके बीच में क्या हेराफेरी हुई है? लेकिन मुझे  सच में इस बारे में नहीं पता कि फिल्म को लेकर क्या हो रहा है. 20 नवंबर को मैं उनके पास जाऊंगा, उनके साथ बैठूंगा और समझूंगा कि इस फिल्म को लेकर क्या कुछ हो रहा है. मैं चाहूंगा कि फिल्म के साथ कोई हेराफेरी ना हो, और यह फिल्म जरूर बने."


कब रिलीज़ होगा 'धारावी बैंक'?
उल्लेखनीय है सुनील शेट्टी ने 'हेराफेरी 3' को लेकर यह प्रतिक्रिया अपने पहले ओटीटी शो 'धारावी बैंक' के प्रमोशन के मौके पर दी. 19 नवंबर से एमएक्स प्लेयर पर आने वाले इस शो में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. उल्लेखनीय है कि सुपहहिट फिल्म 'हेराफेरी' और 'हेराफेरी 2' में अक्षय कुमार ने राजू तो वहीं सुनील शेट्टी ने 'घनश्याम' का किरदार निभाया था. ऐसे में माना जाना रहा था कि 'हेराफेरी 3' में भी दोनों एक बार फिर से काम करते नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय कुमार ने 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में कहा था कि उन्हें 'हेराफेरी 3' की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी और ऐसे में उन्होंने खु्द ही इस फिल्म काम करने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan Debut: करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान! जानिए पूरी डिटेल