सोमवार की सुबह अचानक ये खबरें सामने आई कि मुंबई में पृथ्वी अपार्टमेंट जिसमें एक्टर सुनील शेट्टी का घर है. उसे कोविड -19 संक्रमण की वजह से सील कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी बिल्डिंग में डेल्टा वेरिएंट भी पाया गया है. इसी बीच सुनील शेट्टी के प्रवक्ता ने बाताया था कि, सुनील इस वक्त शहर से बाहर हैं और उनका परिवार बिल्कुल ठीक है. बिल्डिंग सील होने की खबर जैसे ही बाहर आई ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसी वजह से सुनील ने लोगों को सच बताने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.


सुनील ने सोशल मीडिया पर बताया सच


सुनील ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, मेरी बिल्डिंग सुरक्षित है और परिवार भी ठीक है. एक विंग में नोटिस लगाया गया है, लेकिन पूरी बिल्डिंग सील हो जाने की ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरी मां, पत्नी माना, अहान, अथिया, स्टाफ और पूरी बिल्डिंग ठीक है. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. सॉरी दोस्तों.. कोई डेल्टा नहीं है. इसके सथ ही सुनील ने ये भी लिखा कि फेक न्यूज वायरस से ज़्यादा तेज फैलती है. तो प्लीज किसी तरह की दहशत मत फैलाइए. मेरी बिल्डिंग सोसाइटी में कोई डेल्टा वेरिएंट नहीं है. सिर्फ एक कोविड पॉजिटिव केस है और मरीज ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवा रहा है.



BMC असिस्टेंट कमिश्नर ने दी ये जानकारी


वहीं बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि कोविड के कुछ मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने पृथ्वी अपार्टमेंट को सील किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, सुनील का परिवार पूरी तरह सेफ है.



इस फिल्म में नजर आए थे सुनील


बता दें कि सुनील को आखिरी बार संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' में देखा गया था.  फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, गुलशन ग्रोवर और काजल अग्रवाल ने भी अहम भूमिका निभाई थी.


ये भी पढ़ें-


अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड


रोहित रॉय ने 52 साल की उम्र में किया गजब का ट्रांसफोर्मेशन, सुनील शेट्टी और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स ने ऐसे की तारीफ