Suniel Shetty Abused Gangster: 90 के दशक में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच उलझाव की कहानियां सामने आती रहती थीं. कई गैंगस्टर उन्हें फिरौती के लिए फोन करते थे. वो धमकी देते थे और सेलेब्स से मोटी रकम की मांग करते थे. कई सेलेब्स ने तो गैंगस्टर को पैसा दे देते थे लेकिन सुनील शेट्टी ने फोन पर उल्टा गैंगस्टर को ही धमका दिया था. उन्होंने इतनी गालियां दे दी थीं कि सब शांत हो गए थे. सुनील शेट्टी ने इस किस्से का खुलासा हाल ही में खुद किया है.

सुनील शेट्टी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर हेमंत पुजारी को गालियां देने का किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि हेमंत ने उन्हें उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद एक्टर आगबबूला हो गए थे.

डराने की करते थे कोशिशसुनील शेट्टी ने कहा- 'उस समय मुंबई में शेट्टी लोग थोड़े आक्रामक थे क्योंकि वो एक दबा हुआ समुदाय थे. उनके और अंडरवर्ल्ड के बीच हमेशा टेंशन रहती थी. मैं भी एक शेट्टी था तो गैंगस्टर को लगता था कि अगर वो मुझे धमकाते या नुकसान पहुंचाते तो शेट्टी समुदाय उन्हें पैसे देगा और झुक जाएगा. हेमंत पुजारी मुझे लगातार कॉल करता था. वो मुझे मेरे पर्सनल नंबर, ऑफिर, मेरे मैनेजर हर जगह कॉल करता था. उसे लगता था कि ऐसा करने से वो मुझे डराने में कामयाब हो जाएगा.'

सुनील शेट्टी ने दी थी गालियांसुनील ने आगे कहा- 'एक बार उसने मुझे फोन किया और कहा कि वो मेरे पिता को गोली मार देगा. जब वो सुबह सैर के लिए जाएंगे तो मार देगा. मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ. उसे गालियां दी और चुप करा दिया. मैंने उससे कहा कि मैं उसके बारे में उससे ज्यादा जानता हूं, जितना वो मेरे मारे में जानता है. मेरे पास उससे ज्यादा पैसे और कनेक्शन हैं. इसलिए मेरे साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.'

पुलिस ने दी थी ये सलाहसुनील ने बताया 'पूरी बात रिकॉर्ड हो गई और मैंने पुलिस को कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने मुझे सलाह दी कि गैंगस्टर पर आपा नहीं खोना चाहिए. गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए. वो ट्रिगर खींचने में दो बार भी नहीं सोचेंगे.'

ये भी पढ़ें: गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी संग प्रोड्यूसर ने गाड़ी में की थी गंदी हरकत, रोते-रोते किया था पापा को फोन