Sumona Chakravarti Reacts : टेलीविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नग्न फोटोशूट के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था 'वो एक महिला हैं और उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची है'. अब आज शुक्रवार को उन्होंने एक खबर शेयर की कि कैसे एक विधायक के बेटे को 16 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Hyderabad rape case) करने के बाद जमानत मिल गई. 


क्या कहा सुमोना ने - इस खबर को शेयर करते हुए सुमोना ने कहा, "अब इससे मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है." सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक न्यूज आर्टिकल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अब इससे मेरी भावना और भी ज्यादा आहत हुई है. यह अपमानजनक है. यहां फोकस एनजीओ पर होना चाहिए न कि फोटोशूट पर. जमानत के लिए केवल 5000 रुपये. यह एक गैर-जमानती अपराध होना चाहिए."



ये है पूरा मामला - सुमोना द्वारा शेयर की गई खबर के मुताबिक, एक 16 वर्षीय लड़की का 28 मई को एक पब से अपहरण करने के बाद पांच किशोरों सहित छह लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. मामले का मुख्य आरोपी एक विधायक का बेटा है और बुधवार को राज्य में विरोध प्रदर्शनों के बीच उसे जमानत दे दी गई.


रणवीर सिंह पर क्या कहा था - अभी दो दिन पहले ही सुमोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रणवीर सिंह के बारे में एक खबर शेयर की, जिसमें लिखा था, "'उन्होंने महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनकी मॉडेस्टी (लज्जा) का अपमान किया'. न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ 2 केस दर्ज." इसे री शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं एक महिला हूं. ना तो मेरी लज्जा का अपमान हुआ है और न ही मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है."


मां की पोस्ट का हवाला - सुमोना ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बारे में अपनी पिछली इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी मां के जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. उनकी मां ने लिखा, "तस्वीरें बहुत अच्छी थीं. भगवान जानें कि किन भावनाओं को ठेस पहुंची. शायद वो और देखना चाहते थे." इसे शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, "यही तो मेरी मां का कहना था, जो एक महिला भी हैं.”


टूर से लौटीं हैं सुमोना - गौतलब है कि सुमोना (Sumona Chakravarti) हाल ही में पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) लाइव टूर से वापस आई हैं. द कपिल शर्मा शो के अलावा, वह बर्फी (2012), किक (2014) और फिर से... (2015) जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं!


Ranveer Singh Photoshoot : अब रणवीर सिंह के सपोर्ट में आईं जाह्नवी कपूर, फोटोशूट को लेकर दिया ये बयान