200 Crore Money Laundering Case:  200 करोड़ के सुकेश चंदशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फ़िल्म मेकर करीम मोरानी को ED ने समन भेजा है. बता दें कि  फ़िल्म ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश के जरिए घर गिफ्ट्स देने के मामले में करीम मोरानी का नाम भी सामने आया था. उसी सिलसिले में करीम मोरानी को अगले एक से दो दिन में ED के सामने पेश होना है . 


कौन हैं करीम मोरानी
करीम मोरानी एक इंडियन फिल्म मेकर हैं जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस और शाहरुख खान स्टारर ‘रा वन’ जैसी फिल्में बनाई हैं. मोरानी और उनके भाई एली मोरानी एक फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-ऑनर भी हैं. मोरानी अपने करियर में कई विवादों में रहे हैं. 2 जी स्पेक्ट्रम केस में उनका नाम आया था.2017 में मोरानी पर हैदराबाद पुलिस ने दिल्ली की एक 25 साल की स्टूडेंट के रेप के मामले में केस  दर्ज किया था था.  23 सितंबर 2017 को  सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ कथित बलात्कार के मामले में मोरानी को एंटीसिपेटरी बेल देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद मोरानी को हैदराबाद पुलिस के सामने सरेंडर भी करना पड़ा था. फिलहाल फिल्म मेकर 200 करोड़ के सुकेश चंदशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  ईडी के निशाने पर आ गए हैं. 


मंडोली जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर
वहीं बात करें आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की तो वह फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी कई बार पूछताछ की है. सुकेश को 2000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. पहले वह तिहाड़ जेल में बंद था. लेकिन तिहाड़ में बंद रहते हुए भी सुकेश की अय्याशी कम नहीं हुई थी. तमाम एक्ट्रेस जेल में उससे मिलने जाती थीं. जेल में बैठकर उसने ठगी को भी अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में इस तरह के तमाम खुलासे किए थे. ईओडब्यू की जांच में ये भी सामने आया था कि पिंकी ईरानी ने ही सुकेश की नोरा समेत कई एक्ट्रेसेस से सुकेश की मुलाकात कराई थी. वहीं इस दौरान ये भी पता चला कि सुकेश ने नोरा और जैकलीन को बेशकीमती तोहफे दिए थे. 


 


 


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: बेचारी बनकर अनुज के करीब आएगी माया, दोनों मिलकर अनुपमा से छुपाएंगे एक बड़ा राज!