नई दिल्ली: शादी के बाद अनुष्का शर्मा काम में व्यस्त हो गई हैं और अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' में उनका फर्स्ट लुक आज रिवील हो गया है. इसमें ये अभिनेत्री बहुत ही साधारण अवतार में दिखेंगी. फिल्म के नाम की तरह ही इसमें अनुष्का शर्मा सिलाई कढ़ाई करती नज़र आएंगी. आज ही सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म में अनुष्का और वरूण धवन दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.


इस तस्वीर में अनुष्का सूट-सलवार पहने हुई हैं, उनकी मांग में सिंदूर है और माथे पर लाल बिंदी है. मुस्कुराती हुई अनुष्का एक साधारण औरत की तरह बैठी हुई हैं. उनके साथ वरूण धवन भी हैं.





अनुष्का इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें अनुष्का के कैरेक्टर का नाम ममता है और वरूण धवन के कैरेक्टर का नाम मौजी.



इन तस्वीरों में अनुष्का  पैरों में मोजे भी पहने हुई दिखाई दे रही हैं. ये दोनों सितारे पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म सरकार के मेड इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देगी.

 




वरूण और अनुष्का इस फिल्म की तैयारियों में जी-जान से लगे हैं. कुछ समय पहले 'सुई धागा' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अनुष्का और वरूण की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनमें ये दोनों सिलाई करते हुए नज़र आ रहे हैं.





बता दें कि 'दम लगा के हईशा' का निर्देशन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म की जब घोषणा हुई थी तब वरूण धवन ने बताया, ''गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. 'सुई धागा' के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे.'' उन्होंने कहा, ''मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है.'' अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है.

 




ये फिल्म इसी साल 2018 में गांधी जयंती पर रिलीज होगी.