Suchitra Krishnamoorthi Quit Acting Because Of Shekhar Kapur: जब सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) कुंदन शाह की फिल्‍म ‘कभी हां कभी न’ में नजर आईं तो लाखों दिल उनकी मासूमियत पर मर मिटे. शाहरुख खान स्‍टारर इस फिल्‍म की रिलीज के सालों बाद भी सुचित्रा के फैंस उन्‍हें एना के रूप में याद करते हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि उन शुरुआती दिनों में ही उन्‍हें अपने पति शेखर कपूर (Shekhar Kapur) जो कि अब एक्‍स-हस्‍बेंड हैं, के कारण एक्टिंग छोड़नी पड़ी थी. सुचित्रा के मुताबिक, शेखर ने उनके करियर को सपोर्ट नहीं किया. 



1997 में शादी, 2006 में तलाक

जानेमाने डायरेक्‍टर शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 1997 में शादी की थी और 2006 में उनका तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी कावेरी कपूर (Kaveri Kapur) हैं, जो कि पेशे से सिंगर हैं और जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करने की तैयारी कर रही हैं. कावेरी अपनी मां के साथ रहती हैं. 

शेखर कपूर के कारण छोड़नी पड़ी एक्टिंग

पिंकविला से बातचीत में सुचित्रा ने बताया कि वह सालों तक अपने पैरेंट्स से लड़ीं और यहां तक कि घर भी छोड़ दिया ताकि वह एक एक्‍ट्रेस बन सकें. मगर कुछ साल बाद शेखर कपूर भी उनके सपनों के बीच आने लगे. उन्‍होंने कहा, ‘पहले मैं अपने परिवार से लड़ रही थी, जो नहीं चाहते थे कि मैं कुछ करूं. उसके बाद मैं अपने पति से लड़ रही थी, वो भी नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं.’ सुचित्रा के इस खुलासे पर सभी हैरान थे. उन्‍होंने कहा कि इसी वजह से उन्‍होंने पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. 



पैट्रियॉकल थिंकिंग को बताया जिम्‍मेदार

सुचित्रा जब अपने अतीत में देखती हैं तो उन्‍हें लगता है कि कोई कैसे उन्‍हें अपना करियर और सपने को त्‍यागने को कह सकता है. मगर उन्‍होंने बात मान ली. इसके पीछे उन्‍होंने पैट्रियॉकल थिंकिंग को भी जिम्‍मेदार ठहराया. सुचित्रा ने अपनी डेब्‍यू फिल्‍म के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी थी. मगर उन्‍होंने म्‍यूजिक को लेकर अपना काम जारी रखा. हाल ही में वह अमेजन प्राइम वीडियो शो ‘गिल्‍टी माइंड्स’ में नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने फिर जीता दिल, थाईलैंड में फंसे शख्स को बुलाया वापस, कहा- हिंदुस्‍तानी भाई हो मेरे