Suchitra Krishnamoorthi Dating Site: सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) और शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने 1997 में शादी की और 2006 में उनका तलाक हो गया. अभिनेता और फिल्म निर्माता की एक बेटी कावेरी कपूर (Kaveri Kapur) हैं, जो कि पेशे से सिंगर हैं, और जल्द ही हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं. कावेरी अपनी मां के साथ रहती हैं. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सुचित्रा (Suchitra Krishnamoorthi) ने कहा कि एक सिंगल पेरेंट के तौर पर वो अपनी बेटी के साथ बिल्कुल भी सख्त नहीं थीं. सुचित्रा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी कावेरी ने उन्हें एक डेटिंग ऐप से जुड़ने के लिए फोर्स किया था. 


बेटी के कहने पर डेटिंग ऐप पर डाली प्रोफाइल:


सुचित्रा (Suchitra Krishnamoorthi) ने कहा कि वो एक सिंगल पेरेंट होते हुए कुछ गलत ना करने को लेकर पूरी तरह से जागरूक' थीं. उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में कुछ पहलुओं के बारे में एक बहुत रूढ़िवादी सोच रखती थीं, लेकिन उन्होंने इसे कम करने के लिए अपनी बेटी से वादा किया था. उनकी बेटी कावेरी दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. कावेरी ने एक डेटिंग ऐप पर सुचित्रा की प्रोफाइल बनाई. सुचित्रा ने कहा कि उन्हें डेट पर जाने के लिए मजबूर किया गया, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसके अलावा सुचित्रा ने बताया कि कुछ डेट पर जाने के बाद उन्होंने इसे खत्म कर दिया. वो अपने इन अनुभवों को अपनी किसी किताब या कहानी में साझा करने की प्लानिंग कर रही हैं.


सिंगल पेरेंट होने का सुचित्रा को नहीं मलाल:


सुचित्रा ने एक अंग्रेजी वेबसीइट को दिए अपने इंटरव्यू में आगे बताया, 'मेरी बेटी कावेरी ने मुझे कुछ समय पहले एक डेटिंग साइट पर जोड़ा था. मैंने उससे वादा किया था तो मैंने कहा ठीक है. मैं बहुत बोर हो गई और मैंने उससे कहा कि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं. उसने मेरा नाम रेजिस्टर किया और मेरी प्रोफाइल डाल दी. फिर उसने जोर देकर कहा कि मैं कुछ डेट पर जाऊं ... मैंने उससे कहा कि मैं ये तुम्हारे लिए कर रही हूं, अब मैं ये नहीं कर सकती और मैं बिल्कुल ठीक हूं.'


तलाक के बाद सुचित्रा को एक बार फिर हुआ था प्यार: 


सुचित्रा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि पूर्व पति शेखर कपूर से तलाक होने के बाद उन्होंने किसी को डेट किया था. एक साल तक वो उस रिलेशनशिप में रहीं फिर उनका ब्रेकअप हो गया. उनके इस रिश्ते के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है. 


आपको बता दें सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने टीवी शोज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. 1994 में आई फिल्म 'कभी हां कभी ना' में वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के साथ-साथ शाहरुख और सुचित्रा की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस ने सालों पहले बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और इन दिनों अपनी बेटी को पूरा समय दे रही हैं. 


ये भी पढ़ें:


Varun Dhawan Video: किलर मूव्‍स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?


'Laung Laachi' का भोजपुरी वर्जन सुन झूम उठेंगे आप, वायरल हुआ Akshara Singh का एक और गाना