मुंबई: करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. हाल ही में करन जौहर ने इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के साथ डांस करती नजर आ रही है. बॉलीवुड फिल्म के गाने पर हॉलीवुड स्टार का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.








'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को 10 मई को रिलीज किया जाएगा.





यह फिल्म 2012 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. उसका निर्देशन खुद करण जौहर ने किया था. फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


पाटिल का पंच: IPL के आधार पर क्या विश्वकप में पांड्या की जगह है पक्की?