- अनन्या पांडेय की ये डेब्यू फिल्म है लेकिन पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके किरदार में काफी परते हैं और अनन्या ने बखूबी इसे निभाया है. सही मायने में वह 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' की हक़दार हैं.
- फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी काफी मजेदार अंदाज में नजर आए हैं. इस में वो काफी मजेदार वन लाइनर्स भी बोलते नजर आ रहे हैं.
- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नये चेहरों के साथ नयी पेशकश.
- आलिआ भट्ट और अंतराष्ट्रीय अभिनेता विल स्मिथ की झलक फ़िल्म में रौनक लाती है.
- फिल्म की कहानी घिसी पिटी है. निर्देशक पुनीत मल्होत्रा से बदलते वक़्त के साथ काफी उम्मीदें थी.
- ऐसा कॉलेज जहां पढ़ाई के अलावा सब कुछ होता है वहां 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' किस पैमाने पर तय किया जाए यह समझना मुश्किल है.
- कहानी में कई जगह कनेक्ट टूटता हुआ महसूस होता है.
- टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग ग्राफ अपील नहीं करता है.
- तारा सुतरिया बस खूबसूरत लग रही हैं.
- गाने की बात करें तो 'ये जवानी' के अलावा कोई भी गाना याद नहीं रहता है.