मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘ स्त्री’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. ये एक हॉरर फिल्म है जिसकी टैग लाइन है, 'मर्द को दर्द होगा'. आज फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसे पोस्ट करते हुए राजुकमार राव ने लिखा, 'स्त्री से बचने के लिए हम तैयार होकर आ रहे हैं, आप भी सावधान हो जाइए.' वहीं श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'इस बार औरत को नहीं बल्कि देश के हर मर्द को उससे खतरा है.'

राजकुमार राव अपनी भूमिका की तैयारी के लिए सिलाई सीख रहे हैं. आपके लिए जानना दिलचस्प होगा कि राजकुमार ने इसके लिए एक महीने की ट्रेनिंग ली. ये एक्टर अब ब्लॉउज से लेकर एक शर्ट तक सीने की कला में माहिर हो चुके हैं.

हाल ही में राव ने एक बयान में बताया , ‘‘जब आप एक बार कुर्सी पर बैठते हैं तब समन्वय और सजगता कुछ अलग होती है. आप एक बॉडी डबल के जरिए धोखा दे सकते हैं लेकिन मैं सब कुछ करना चाहता था और मैंने सिलाई मशीन ली और मुंबई के एक टेलर से सिलाई का प्रशिक्षण लिया. चंदेरी के सेट पर दिशा - निर्देश देने के लिए मेरे पास एक टेलर गाइड था. ’’

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.