Stree 2 Varun Dhawan-Akshay Kumar Cameo leak: 'स्त्री 2' थिएटर्स में रिलीज हो गई है और पर्दे पर आते ही छा गई है. मोस्ट अवेटेड सीक्वल के रिलीज होते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी है. इस बार फिल्म में कुछ शानदार कैमियो भी हैं जिसके बारे में सुनकर ही फैंस की एक्साइटमेंट में इजाफा हो गया था. वहीं अब 'स्त्री 2' की रिलीज के साथ ही फिल्म से दो बड़े एक्टर्स के कैमियो लीक हो गए हैं.
दरअसल 'स्त्री 2' के गाने 'खूबसूरत' में पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को रोमांस करते देखा गया था. वहीं अब वरुण धवन का 'स्त्री 2' में 'भेड़िया' अवतार वाला कैमियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं फिल्म से अक्षय कुमार का लुक भी इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है.
वरुण धवन का कैमियो वायरलहॉरर-कॉमेडी फिल्म से वरुण धवन की जो क्लिप सामने आई है उसमें वे 'भेड़िया' बनकर श्रद्धा कपूर को बिना सिर वाले राक्षस सरकटा से बचाते दिख रहे हैं. इस सीन पर थिएटर में बैठी ऑडियंस हूटिंग करती सुनी जा सकती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'स्त्री 2' में मास कैमियो को अब तक की उनकी बेस्ट एंट्रीज में से एक माना जाएगा, दर्शक सिनेमा हॉल के अंदर हूटिंग कर रहे हैं. फाड़ दिया स्क्रीन.
फैन ने की ये उम्मीदएक दूसरे यूजर ने लिखा- यार मैंने अभी एक क्लिप देखी जिसमें वीडी को 'भेड़िया' में बड़े पैमाने पर एंट्री मिली और हर कोई उसके लिए चिल्ला रहा है, इस आदमी की वाकई में एक शानदार स्क्रीन प्रेजेंस है, लड़के, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल है, मुझे यकीन है कि 'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद mhcu अगली बेस्ट चीज होगी जहां आप और श्रद्धा लीड करेंगे.
अक्षय कुमार का कैमियो देख इंप्रेस हुए फैंसवहीं 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का भी शानदार कैमियो है जिसे देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे. एक यूजर ने अक्षय कुमार का फिल्म से लुक शेयर करते हुए लिखा- भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे पावरफुल कैमियो जिसने थिएटर को हिलाकर रख दिया. ये फिल्म का एंड क्रेडिट सीन है, जिसका मतलब है कि कॉमेडी के सबसे बड़े लीजेंड ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री ली है.
अक्षय कुमार के रोल को बताया 'मजबूत और एंटरटेनिंग'इसके अलावा एक फैन ने लिखा- मुझे लगता है कि अक्षय कुमार फिल्म 'स्त्री 2' के लिए क्रेडिट के हकदार हैं. फिल्म में उनका रोल खेल खेल में की तुलना में ज्यादा मजबूत और एंटरटेनिंग है, आखिरकार अक्षय कुमार को हिट मिलेगी और मुझे उम्मीद है कि ये 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
सुपरविलेन बनकर लौटेंगे अक्षय कुमार?बता दें कि 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार सुपरविलेन के रोल में दिखे हैं. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन से पता चला कि दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अक्षय कुमार आगे भी बने रहेंगे. सीन में दिखाया गया है कि सरकटा अक्षय कुमार के दरवाजे पर आता है और वो जैसे ही दरवाजा खोलता है वो उसकी बॉडी में चला जाता है. अब इस सीन से ये हिंट मिल रहा है कि अक्षय कुमार का आगे बड़ा रोल होने वाला है.