Priyanka-Nick Wedding: स्टेज हो रहा तैयार, संगीत सेरेमनी में होगा धमाल, देखें उम्मेद पैलेस की EXCLUSIVE तस्वीरें
जोईता मित्रा सुवर्णा, राज दीक्षित, एबीपी न्यूज़ | 29 Nov 2018 09:20 PM (IST)
PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS WEDDING: उम्मेद भवन में निक-प्रियंका की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उम्मेद भवन को आज बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS WEDDING: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास की शादी का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी जोधपुर के 'उम्मेद भवन पैलेस' में होगी. ये दोनों सितारे आज ही जोधपुर पहुंचे हैं. आज 20 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक इनकी शादी के फंक्शन होने वाले हैं. उम्मेद भवन में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उम्मेद भवन को आज बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. एबीपी न्यूज़ के पास उम्मेद भवन की एक्सक्लुसिव तस्वीर है जिसमें आप देख सकते हैं कि इस पैलेस की कितनी खूबसूरत लाइटिंग की गई है. प्रियंका चोपड़ा की संगीत कल होगी. संगीत में परिवार वालों के साथ-साथ निक और प्रियंका भी परफॉर्म करने वाले हैं. अपने संगीत में निक अपनी होने वाली पत्नी के लिए गाना गाएंगे तो वहीं प्रियंका भी अपने डांस मूव्स से सबको एंटरटेन करती दिखेंगी. संगीत सेरेमनी के लिए स्टेज तैयार हो रहा है. इस तस्वीर को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर कितना धमाल होने वाला है. आज कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े में जोधपुर पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर बताया कि इस सेरेमनी में सब कुछ इंटरनेशनल होगा और बहुत धमाल होने वाला है. इसके अलावा कलदोनों परिवारों, संबंधियों और दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन होने वाला है.
दो बार करेंगे शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ही तरह प्रियंका और निक भी दो रीति रिवाजों के साथ शादी रचाएंगे. पहले एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. उसके अगले दिन यानि 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे. शादी के बाद 4 दिसंबर को प्रियंका और निक दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. शादी में शरीक होने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, बहन परिणीति चोपड़ा सहित उनके दोस्त भी जोधपुर पहुंच चुके हैं. वहीं निक जोनास के पैरेंट्स, भाई जो जोनास, अभिनेत्री सोफी टर्नर, केविन जोनास और डेनियल जोनास सहित उनका पूरा परिवार भी पहुंच चुका है. यहां देखें तस्वीरें