सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती रविवार को एनसीबी ऑफिस के सामने पेश हुईं. ड्रग मामले में उन्होंने कई अहम खुलासे किए और ड्रग खरीदने और लेने की बात को स्वीकार किया. लेकिन इस दौरान उनसे मीडियाकर्मियों ने बातचीत करने की कोशिश. रिया जब घर से बाहर निकली और एनसीबी ऑफिस पहुंची, तब मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. इतना ही नहीं चलती गाड़ी में कई मीडियाकर्मियों ने उनके बयान लेने की कोशिश की.


मीडियाकर्मियों के इस व्यवहार एक्ट्रेस गौहर खान, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कक और अनुभव सिन्हा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी कोरोना वायरस महामारी के मानकों को भी पालन नहीं कर रहे हैं. तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा,"न्याय के नाम पर ये लोग दोषी साबित होने से पहले एक शख्स के जीवन के अधिकार को मार देंगे." वहीं, स्वरा भास्कर ने लिखा,"भारत... हमारी कमियों का गवाह है! विच हंट शर्मनाक है."


यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-





गौहर खान की कड़ी निंदा


इसके अलावा एक्ट्रेस गौहर खान ने भी रिया चक्रवर्ती के प्रति मीडिया के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट में लिखा,"इनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई???? ये कैमरामैन कौन हैं??? जाहिल बिल्कुल जाहिल! अब लड़की की मान, इज्जत, सम्मान कुछ नहीं????" गौहर खान के इस ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों उनकी बात से सहमत हो रहे हैं, तो कई लोग उनका रिया का समर्थन करने के लिए विरोध कर रहे हैं.


यहां देखिए गौहर खान का ट्वीट-





मीडिया ने घेरा


बता दें कि रिया चक्रवर्ती आज दूसरी दिन एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं और उनसे पूछताछ जारी है. एनसीबी ने रविवार को  रिया को समन दिया था, जिसके बाद वह एनसीबी पहुंची थी. इस दौरान कई मीडियाकर्मियों ने उनके घेरे रखा. रास्ते में जाते वक्त उनकी गाड़ी का पीछा किया. एनसीबी ऑफिस पहुंचने के दौरान भी मीडियाकर्मी उनका बयान लेने के लिए उन्हें घेरे हुए नजर आए थे.


ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम', OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं होगी रिलीज