SSR Case: मौत से एक दिन पहले नहीं हुई सुशांत के फ्लैट में पार्टी, पड़ोसी महिला ने किए कई अहम खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया खुलासा हुआ है. सुशांत के पड़ोस में रहने वाली महिला ने मीडिया को बयान दिया है कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले वहां कोई पार्टी नहीं हुई थी और घर की लाइटें साढ़े दस-पौने ग्यारह बजे तक बंद हो गई थी, जबकि उससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

सुशांत सिंह राजपूत केस की अब सीबीआई जांच कर रही हैं. सीबीआई जांच के दौरान हर थोड़ी में कुछ नए खुलासे होते हैं और केस में नया मोड़ आ रहा है. हाल ही में खबर सामने आई कि डॉक्टर्स ने सुशांत का पोस्टमार्टम बहुत ही जल्दबाजी में किया क्योंकि मुंबई पुलिस ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. अब केस को लेकर एक और खुलासा हुआ है. सुशांत की पड़ोस में रहने वाली महिला का कहना है कि सुशांत के सुसाइड से एक दिन पहले कोई पार्टी नहीं हुई थी और उस दिन फ्लैट की लाइटें बंद थीं.
सुशांत की महिला पड़ोसी ने मीडिया के सामने कहा कि सुशांत सुबह 7 बजे तक जगता था और उसके फ्लैट की लाइटें कभी इतनी जल्दी बंद नहीं होती थी. लेकिन जून की रात लगभग 10:30-45 बजे सभी लाइटें बंद थी. सिर्फ किचन की लाइट चालू थी. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य बात नहीं है. उन्होंने ये भी दावा किया कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले वहां कोई पार्टी नहीं हुई थी.
सीबीआई ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब कई सारे रहस्य दिखाई दे रहे हैं. हर दिन कुछ ना कुछ नया सामने आ रहा है. शनिवार को सीबीआई टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया. केंद्रीय एजेंसी की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ दोपहर ढाई बजे मों ब्लां अपार्टमेंट पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई की टीम सीन ऑफ क्राइम रिक्रिएट किया है.
सीबीआई के साथ सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज मौजूद
इस काम को अंजाम देने के लिए सीबीआई की टीम सभी साजो सामान लेकर पहुंची. इस दौरान सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस को बाहर खड़े रहने को कहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत के रसोइया नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की टीम के साथ थे.’’ सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश और नीरज को साथ लेकर आई है. मौके के वक्त सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज वहां मौजूद थे.
एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में सुधार नहीं, अमेरिका-लंदन के डॉक्टर्स से ली जा रही है सलाह
Source: IOCL


























