RRR Starcast Fees: फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर फैंस के बीच पिछले काफी समय से बज़ बना हुआ है. फिल्म में कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. अजय देवगन और आलिया भट्ट को फिल्म का अहम हिस्सा कहा जा रहा है. ऐसे में लाजमी है इन्हें मिलने वाली फीस भी काफी मोटी होगी.

यूं तो फिल्म की रिलीज के साथ-साथ इसके स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी चर्चाएं हैं. खासतौर पर आलिया भट्ट और अजय देवगन (Ajay Devgn) को मिलने वाली रकम की. फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. उनका रोल 20 मिनट से कम होगा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण होगा. वह इस फिल्म की लीडिंग लेडी कही जा रही हैं. ऐसे में उनके महज कुछ मिनटों के किरदार को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें फिल्म के लिए 9 करोड़ दिए जा रहे हैं. वहीं अजय देवगन का किरदार भी बेहद दमदार होगा. उन्हें फिल्म की आत्मा कहा जा रहा है. उन्होंने अपने 7 दिन की शूटिंग के हिसाब से फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

यह भी पढ़ें- Raqesh Bapat की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बताकर नेहा भसीन ने Shamita Shetty को दिया 'हार्ट अटैक', जानें क्या है पूरा माजरा

इस फिल्म से आलिया और अजय दोनों ही साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) भी हैं. फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Release date) को पहले 7 जनवरी, 2022 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. मेकर्स ने ये फैसला देश में बढ़ते कोरोना मामले को नजर में रखते हुए लिया है.

यह भी पढ़ें- Watch: जानें इन दिनों किसके प्यार में डूबे हुए हैं Akshay Kumar, पत्नी ट्विंकल को नहीं बल्कि एक्टर ने इन्हें कहा- लाखों मिले, कोई भी ना तुमसा मिला