Srikanth Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बढ़ा लिया है. जहां पिछले दिनों फिल्म की कमाई घटने लगी थी तो वहीं दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर इसने रफ्तार पकड़ ली है. 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'श्रीकांत' ने दूसरे शनिवार के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


'श्रीकांत' ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. लेकिन वर्किंग डेज पर फिल्म की कमाई काफी स्लो रही. 'श्रीकांत' इस दौरान महज 1-2 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पा रही थी. सैकनिल्क की मानें तो शुक्रवार को भी राजकुमार राव की फिल्म ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया था. लेकिन सेकेंड सैटर्डे 'श्रीकांत' की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है और फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.




20 करोड़ क्लब में एंट्री
दरअसल इस हफ्ते कोई भी नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई और 'श्रीकांत' को इसका अच्छा फायदा मिला है. अपने दूसरे शनिवार के कलेक्शन के साथ ही राजकुमार राव स्टारर इस बायोपिक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. 10 मई को रिलीज हुई 'श्रीकांत' ने 9 दिनों में कुल 22.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म अब लगभग अपने बजट की आधा खर्च निकालने के करीब है. बता दें कि 'श्रीकांत' का बजट 40-50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.


श्रीकांत बुल्ला की बायोपिक है फिल्म 
'श्रीकांत' की कहानी की बात करें तो ये विजुअली इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बुल्ला की कहानी है. फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. अलाया फर्नीचरवाला, ज्योतिका और शरद केल्कर भी फिल्म का हिस्सा हैं.


'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगे राजकुमार
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव अब जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 31 मई, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एक्टर इन दिनों इसके प्रमोशन में जुटे हैं. इसके अलावा एक्टर के पास 'स्त्री' 2 भी है.


ये भी पढ़ें: Chandu Champion Trailer Review: चंदू के चैंपियन बनने की कहानी, ट्रेलर कई मामलों में है खास, Kartik Aaryan के लिए गेम चेंजर हो सकती है फिल्म