Srikanth Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत पिछले एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई थी. इस फिल्म की कमाई में वीकेंड में बढ़िया उछाल आया था, लेकिन वीकडेज में आते-आते फिल्म की कमाई कम होने लगी है.


हालांकि अभी भी श्रीकांत मजबूती के साथ टिकट खिड़की पर जुटी हुई है. हालांकि फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक श्रीकांत अपने बजट का आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई है. इसी बीच श्रीकांत का आठवें दिन का शुरुआती कलेक्शन आ गया है, तो चलिए बताते हैं कि फिल्म की कितनी कमाई हुई. 


लगातार गिर रही कमाई
श्रीकांत को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आठ दिन हो चुके हैं. फिल्म की ओपनिंग कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. तब कहा जा रहा था कि श्रीकांत फ्लॉप की कैटेगरी में जा सकती है. लेकिन फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला, लेकिन अब कमाई की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपये था. 






आठवें दिन का कलेक्शन 
श्रीकांत का दूसरे दिन का कारोबार 4.2 करोड़ रुपये, तीसरे दिन जबरदस्त उछाल लेते हुए कलेक्शन 5.25 करोड़ पहुंचा. चौथे दिन 1.65, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड़, सातवें दिन 1.4 करोड़, इसके बाद एक हफ्ते की कुल कमाई 17.85 करोड़ रुपये हो गई थी.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रात 10:45 तक श्रीकांत का आठवें दिन का कलेक्शन 1.35 करोड़ रहा. इसके साथ राजकुमार राव की फिल्म का कुल कारोबार 19.20 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें सुबह तक इजाफा हो सकता है. एक हफ्ते से ज्यादा हो रहा है और श्रीकांत बजट भी नहीं निकाल पाई है.  बता दें कि फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास था.


लंबे समय से हिट को तरस रहे राजकुमार 
राजकुमार राव की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म भीड़ में नजर आए थे जो कि ओटटी पर रिलीज हुई थी. अभिनेता की आखिरी हिट फिल्म श्रद्धा कपूर के साथ आई ‘स्त्री’ थी, जो कि 2018 में रिलीज हुई थी. ऐसे में अभिनेता काफी लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. 


राजकुमार राव की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जाह्नवी कपूर के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में स्त्री 2 भी है, जिसमें श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं. 


यह भी पढ़ें: Mr And Mrs Mahi OTT Date and Platform: थिएटर से पहले ही ओटीटी रिलीज का ऐलान, जानें 'मिस्टर एंड मिसेज माही' किस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम