ZERO MOVIE : शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. यूं तो शाहरुख खान के फैंस के लिए ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है लेकिन सिनेमा जगत के फैंस के लिए ये फिल्म एक और मामले में बेहद खास है. इसी साल फरवरी में दुनिया को अलविदा कह गईं हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म है. ये बात और कि उनकी ये आखिरी फिल्म उनकी मौत के 10 महीने बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि फिल्मी स्टार्स के लिए भी श्रीदेवी को निधन के बाद बड़े पर देखना भावुक कर गया. फिल्म में श्रीदेवी के साथ स्क्रीने शेयर करती दिख रहीं करिश्मा कपूर खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने श्री को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी. करिश्मा ने 'जीरो' के सेट से श्रीदेवी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "शाहरुख और टीम 'जीरो' का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे हमेशा से मेरी पसंदीदा रहीं श्रीदेवी के साथ काम का मौका (भले ही कुछ मिनट के लिए) दिया. श्रीदेवी आप हमेशा याद आओगी. स्पेशल मूमेंट्स."
इस फिल्म के एक गाने में सलमान खान भी हैं. श्रीदेवी, जूही चावला, आलिया भट्ट सहित दर्जन भर सितारे भी नज़र आए हैं. 'जीरो' श्रीदेवी की अंतिम फिल्म थी, उनका निधन इस साल फरवरी में 54 वर्ष की आयु में हुआ था. अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी 'जीरो' आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित थी. इसमें आर.माधवन और अभय देओल समेत कई दिग्गज कलाकार अतिथि भूमिकाओं में हैं.