मुंबई : जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने श्रीदेवी को 'अभिनय की रानी' कहा है. अनुपम ने श्रीदेवी की आगामी फिल्म 'मॉम' के टीजर का लिंक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अभिनय की रानी और मेरी पसंदीदा अभिनेत्री लौट आई हैं. श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का टीजर देखिये और शेयर कीजिए. जय हो."
अभिनेता अनुपम खेर और श्रीदेवी ने साथ में 'कर्मा', 'चालबाज', 'लाडला', 'लम्हे' और 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्मों में काम किया है.