आपको बता दें कि आखिरी वक्त में उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी थी. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में हिंदुस्तान में ही थी. अब इंस्टाग्राम पर मोहित की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रीदेवी नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात दुबई में आखिरी सांसे लीं. 54 साल की श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में से थीं. उनके निधन से पूरा देश दुखी है. यहां भी पढ़ें: दिलचस्प रही है श्रीदेवी-बोनी कपूर की लव स्टोरी, 10 लाख मांगने पर देते थे 11 लाख फीस दुनिया को अलविदा कहने से पहले की श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें जिस फिल्म ने श्रीदेवी को दिलाई सबसे ज्यादा पहचान, नहीं चाहती थीं उसका रीमेक बने, दिया था ये जवाब अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गई थी श्रीदेवी के निधन की भनक, अजीब सी घबराहट में किया था ये ट्वीट सामने आया पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी का आखिरी डांस वीडियो, देखें यहां
ABP News Bureau | 25 Feb 2018 05:53 PM (IST)
मौत से कुछ ही दिन पहले पति बोनी कपूर के साथ 'काला चश्मा ' सान्ग पर डांस करती नजर आईं थी श्रीदेवी
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उनके पति बोनी कपूर के घर दोस्तों और रिश्तेदारों का जमावड़ा शुरू हो गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुकी हैं, किसी के लिए भी उनकी इस आकस्मिक मौत की खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है. उनकी मौत की खबर पर यकीन करना तब और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब मौत से कुछ दिन पहले के ये वीडियो समाने आते हैं. श्रीदेवी दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गईं थी और वहीं से उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस शादी में श्रीदेवी सहित पूरी कपूर फैमिली मौजूद थी, सभी ने साथ में खूब इंजॉय भी किया था. इसी दौरान के कई वीडियो सामने आ रहे हैं लेकिन इन वीडियो में सबसे खास है श्रीदेवी का ये वीडियो जिसमें वो पति बोनी कपूर के साथ 'काला चश्मा' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस शादी में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ये उनके लिए आखिरी पार्टी साबित हो जाएगी.