मुंबई: आज बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है जहां पर बॉलीवुड सितारों का तांता लगा हुआ है. यहां पर सुबह 9 बजे से ही आम लोगों से सहित बॉलीवुड के बड़े सितारे तक अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बारह बजे तक लोग श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. श्माशान घाट में अंतिम संस्कार तीन बजकर तीस मिनट पर होगा. अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी को दुल्हन की तरह तैयार किया गया है.


एबीपी न्यूज़ की सीनियर जर्नलिस्ट विभा कौल और जोईता मित्रा सुवर्णा भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने  बताया कि श्रीदेवी को दुल्हन की तरह साया गया है. सुहागन की तरह उन्हें सजाया गया है. ऐसा लग रहा था कि वो सोई हैं. श्रीदेवी को लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई है और उन्हें लाल लिपस्टिक लगाया गया है. श्रीदेवी दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही है, उनकी मांग भरी हुई है. उन्हें देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि वो अभी उठकर खड़ी हो जाएंगी और बोल पड़ेंगी.


श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचीं हेमा, तब्बू और जया प्रदा सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां, देखें


वहां पर साथ में बोनी कपूर पास में बैठे हैं. दोनों बेटियां भी मौजूद हैं. अभिनेत्री रानी मुखर्जी अंदर मौजूद हैं और सब संभाल रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वो उनके घर की सदस्य हैं. यहां पर सोनम कपूर भी मौजूद हैं. अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर के साथ खड़े हैं.


 


यह भी पढ़ें-

श्रीदेवी के निधन पर मीडिया कवरेज को पूरी तरह गलत ठहराना सही नहींः अन्नू कपूर

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनुष्का शर्मा ने कैंसिल की ‘परी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

WATCH: ‘चांदनी’ के आखिरी दीदार को सड़कों पर दौड़े सैकड़ों फैंस

Photos: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अरबाज, उर्वशी सहित कई बड़े सितारे पहुंचे