मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फिल्म ‘धड़क’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है. उनकी पहली फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आए. जाह्नवी की पहली ही फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई, साथ ही उनके अभिनय को भी तारीफे मिलीं.

अब डेक्कन क्रोनिकल्स ने कपूर फैमिली के एक करीबी दोस्त के हवाले से खबर की है कि जाह्नवी के बाद अब खुशी भी बहुत जल्द सिनेमा की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं. सोर्स के मुताबिक खुशी किसी और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अपोज़िट डेब्यू करेंगी.

परिवार के करीबी दोस्त ने डेक्कन क्रोनिकल्स को बताया, “खुशी को कुछ दिनों बाद जल्द लॉन्च किया जाएगा. उन्हें भी करण जौहर ही लॉन्च करेंगे. करण ने बोनी से यह ज़िम्मेदारी ले ली है. हालांकि खुशी के डेब्यू को सीक्रेट ही रखा जाएगा. उन्होंने अच्छे स्क्रीप्ट की खोज भी शुरु कर दी है.”

करीबी दोस्त ने कहा, “ये करण का गेम प्लान है. देखते हैं कैसे काम करता है.” आपको बता दें कि जाह्नवी को भी करण जौहर ने ही लॉन्च किया है. उनके अलावा अनन्या पांडे को भी करण जौहर ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ से लॉन्च कर रहे हैं. अब खुशी और आर्यन के साथ में डेब्यू करने की खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा.