मुंबई : गायक और गीतकार कैलाश खेर का कहना है कि कारगिल के जवानों के साथ बिताए कुछ दिन उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा.
कैलाश ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले ट्विटर पर जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह माइक पर गाते और अभिनेता रणदीप हुड्डा तथा जवान उनके पास नाचते नजर आ रहे हैं. दोनों सेलेब्रिटीज जवानों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पिछले सप्ताह द्रास गए थे.