नई दिल्ली: एक ऐसी हीरोइन जिसे फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी हीरो की जरूरत नहीं है. ऐसी हीरोइन जिसकी फिल्में बिना किसी खान के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती हैं. एक ऐसी हीरोइन जिसने आज तक बॉलीवुड के किसी बड़े खान के साथ काम नहीं किया लेकिन तब भी इनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइनों में होती है और यही बात बनाती है कंगना रनौत को बॉलीवुड की 'क्वीन.'


कंगना जल्द ही फिल्म 'रंगून' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कंगना के साथ दो दो हीरो हैं. शाहिद कपूर और सैफ अली खान. लेकिन कंगना का जादू ऐसा है कि फिल्म से पहले चर्चा हो रही है तो सिर्फ और सिर्फ कंगना की. फिल्म को कंगना के नाम पर ही प्रमोट किया जा रहा है. आमतौर पर फिल्म के हीरो लाइमलाइट ले जाते हैं लेकिन जिस फिल्म में कंगना हों वहां मामला उल्टा हो जाता है. कंगाना हीरो पर भारी पड़ जाती हैं और 'रंगून' के मामले में भी यही होता नजर आ रहा है.


'रंगून' में कंगना जुलिया नाम की एक एक्शन स्टार का किरदार निभा रही हैं जो बहुत तेज तर्रार है. जूलिया जबरदस्त एक्शन तो करती ही है साथ ही डांस भी जबरदस्त करती है. फिल्म में कंगना चालीस के दशक की एक्शन स्टार बनी हैं. और फिल्म के प्रोमो देखकर यही लग रहा है कि कंगना ने खुद को 40 के दशक की एक्शन स्टार के दौर पर बखूबी ढाल लिया है.


'रंगून' में कंगना क्या कमाल दिखाएंगी ये तो 24 फरवरी को ही पता चल पाएगा. लेकिन आज हम जानेंगे कंगना के उस कमाल की जो उन्होंने बचपन से आजतक दिखाया है. जानेंगे कंगना की जिंदगी के कुछ अनछुए राज साथ ही उनके संघर्ष की पूरी दास्तान भी...


कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में एक राजपूत परिवार में हुआ. परिवार में उनके अलावा उनकी एक बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत हैं. कंगना की मम्मी आशा रनौत एक स्कूल टीचर और पिता बिजनेसमैन हैं.


बता दें कि 15 साल की उम्र मे मूर्तिकला सीखने के लिए कंगना ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी जिसकी वजह से कंगना को पिता की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी.


बॉलीवुड की 'क्वीन' की पढ़ाई चंडीगढ़ के DAV स्कूल में हुई है और पढ़ाई में वह काफी अच्छी थीं. कंगना के माता पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें और कंगना भी डॉक्टर ही बनना चाहती थी.  लेकिन कंगना 12 वीं में फेल हो गईं और उन्होंने सोचा कि उन्हें किसी और फील्ड में अपना करियर बनाना पड़ेगा. इसलिए कंगना ने दिल्ली शिफ्ट होने का फैसला लिया.


कंगना दिल्ली आ गई लेकिन उनकी राहें इतनी आसान नहीं थीं. कंगना के दिल्ली शिफ्ट होनो से मम्मी पापा से कंगना के झगड़े होने लगे क्योंकि उनके पापा नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का करियर खराब हो. पापा के फैसले से नाखुश कंगना ने घर से पैसे लिए बिना ही घर छोड़ दिया और खुद से 10 साल बड़ी अपनी बेस्टफ्रेंड के साथ शिफ्ट हो गईं.


दिल्ली में भी  कंगना  के लिए मुश्किलें कम नहीं थी क्योंकि उन्हें समझ नही आ रहा था कि वो क्या करें. तभी उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी  Elite Modelling Agency के बारे में पता चला. कंगना यहां गई और एजेंसी को कंगना का लुक काफी अच्छा लगा. कंगना ने मॉडलिंग शुरू कर दी लेकिन कुछ टाइम बाद वो इस काम से बोर हो गयी क्योंकि उन्हें लगने लगा कि इस काम में क्रिएटिविटी की बड़ी कमी है और इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो एक्ट्रेस बनेंगी.



फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

एक्टिंग के फील्ड मे कदम रखने से पहले कंगना ने एक थिएटर ज्वाइन किया जहां वो कई प्लेज़ (Plays) में हिस्सा लेती थीं. अपनी जिंदगी में कंगना ने पहला रोल एक लड़के का निभाया जिसके बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई.


इसके बाद कंगना मुंबई चली गईं और मुंबई में 4 महीने की एक्टिंग कोर्स में दाखिला ले लिया, और फिर यहीं से शुरू हुआ कंगना से 'क्वीन' बनने का सफर जिसे आज पूरी दुनिया जानता है.