नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का रोका होते ही हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. फैंस काफी खुश हैं और इसी बीच प्रियंका चोपडा़ की होने वाली देवरानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने उनकी इंगेजमेंट पर बहुत ही खूबसूरत पोस्ट लिखा है. सोफी टर्नर ने प्रियंका चोपड़ा का जोनास फैमिली में गर्मजोशी से स्वागत किया है. सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पहले तो मैं अपने होने वाले ब्रदर-इन-लॉ (जेठ) और अब खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा को सिस्टर इन लॉ (जेठानी) के रुप में पाकर खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. प्रियंका मैं अपने परिवार में तुम्हारा स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं.  I love you both.'' आपको बता दें कि 21 साल की सोफी टर्नर जानी मानी ब्रिटिश अभिनेत्री हैं और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीरिज में सांसा स्टार्क की का रोल निभाकर वो काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. निक जोनास के भाई जो जोनास को सोफी साल 2016 से डेट कर रही हैं. पिछले साल अक्टुबर में जो जोनास और सोफी टर्नर ने इंगेजमेंट की थी. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें शुभकामना भेजी थी. अब सोफी ने प्रियंका के लिए ये खूबसूरत पोस्ट लिखा है. इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, फिर प्रियंका और निक की आशिकी कैसे छुपती, पढ़ें इनकी LOVE STORY यहां आपके लिए ये जानना भी जरुरी है कि सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. पहली बार निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर नज़र आए थे. इसके बाद पार्टी में प्रियंका चोपड़ा निक और सोफी टर्नर साथ नज़र आईं थीं. तस्वीरों में सोफी और प्रियंका एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थीं.
इसके बाद पिछेल साल गोल्डेन ग्लोब्स अवॉर्ड के दौरान भी प्रियंका और सोफी टर्नर ने रेड कार्पेट पर साथ में पोज दिया था.
प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन से एक दिन पहले निक ने अपने भाई और सोफी से प्रिंयका की मुलाकात कराई थी. देखें तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए अपने रोका की जानकारी फैंस को दी थी. इसके बाद ही निक के परिवार के सभी लोगों ने इसे शेयर करते हुए प्रियंका का अपने परिवार में स्वागत किया. निक जोनास के भाई जो जोनास ने भी इंस्टा पर प्रियंका का अपने फैमिली में शामिल होने पर स्वागत किया. यही तस्वीर पोस्ट करते हुए निक जोनास की मां ने भी प्रियंका के इंगेजमेंट पर उनकी बधाई दी. बता दें कि बीते शनिवार मुंबई में रोका सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें निक के साथ उनके मम्मी पापा भी शामिल हुए. यहां देखें- रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, अभी देखें रोके की रस्म के बाद देसी गर्ल ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, अंबानी से लेकर भंसाली तक पहुंचे ये दिग्गज