प्रियंका चोपड़ा को लेकर जेठानी सोफी टर्नर ने कहा- लोग भारत में उनकी पूजा करते हैं

एबीपी न्यूज़   |  04 Mar 2020 06:31 PM (IST)

हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास की पत्नी हैं. सोफी और प्रियंका की काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों साथ में अक्सर नज़र आती रहती हैं.

नई दिल्ली: मशहूर सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने अपनी देवरानी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है. जो जोनास की पत्नी सोफी ने एक इंटरव्यू में जोनास परिवार का हिस्सा होने और निक जोनास की पत्नी प्रियंका चोपड़ा और केविन जोनास की पत्नी डैनियरल जोनास के बारे में बातचीत की.

प्रियंका चोपड़ा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को याद दिलाना पड़ता है कि प्रियंका उनसे सीनियर एक्ट्रेस हैं. वो कहती हैं, 

खासकर, प्री (प्रियंका) के साथ, ये पागलपन की तरह है. आपको खुद को ये याद दिलाना पड़ता है कि उनका बॉलीवुड में 20 साल का करियर है. वो भारत में इस वक्त बहुत बड़ी शख्सियत हैं.-

प्रियंका को लेकर भारत में किस कदर पागलपन है इसको लेकर सोफी ने कहा, 

जब हम निक और उनकी शादी के लिए वहां गए थे, तो हमारा ऐसे खयाल रखा गया जैसे हम रॉयल हों. वो (फैंस) उनकी वहां पूजा करते हैं.-

आपको बता दें कि सोफी टर्नर, प्रियंका के पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास की पत्नी हैं. साल 2018 में जब जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी हुई थी, तो सोफी भी उसमें शामिल हुई थीं. दोनों की शादी रॉयल अंदाज़ में हुई थी. तीन दिनों तक शादी की रस्में हुई थीं.

सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा अक्सर एक साथ देखे जाते हैं. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. जोनास परिवार के वेकेशन पर भी कई बार इन दोनों सितारों को साथ में देखा जाता रहा है. इसके अलावा पार्टियों में भी दोनों एक साथ नज़र आती रहती हैं.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.