नई दिल्ली: बॉलीवुड  के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनो  बैंकॉक में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं. आज शूटिंग की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अक्षय कुमार स्टंट करते नज़र आ रहे हैं.

वैसे भी अक्षय कुमार स्टंट के लिए जाने जाते हैं और वो जब रोहित शेट्टी की फिल्म में दिखने वाले हों तब तो दर्शकों को और भी कुछ नया देखने की उम्मीद बंध जाती है. अक्षय कुमार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अक्षय के फैंस उनके कायल हो गए हैं. इस तस्वीर में अक्षय बैंकॉक की सड़कों पर बाइक पर स्टंट करते दिख रहे हैं.

अक्षय कुमार ने इसकी शूटिंग के बाद कहा कि उन्हें अपना स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.'' इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी तो अपनी फिल्मों में कार स्टंट दिखाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कार स्टंट की शूटिंग की एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा भी लगा लेंगे कि ऐसे सीन्स की शूटिंग कैसे की जाती है. बता दें कि 24 मई को इस फिल्म के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग बैंकॉक में शुरु हुई थी. तब रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी. फिल्म 'सूर्यवंशी' को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी. रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म का हिंट अपनी पिछली रिलीज 'सिंबा' में ही दे दिया था. फिल्म जहां एक तरफ अजय देवगन कैमियो करते नजर आए थे तो वहीं फिल्म के अंत में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आए थे. कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था. इस पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस के अवतार में दिखे. इसे भी काफी पसंद किया गया. इसमें अक्षय के अलावा निकेतन धीर भी नज़र आएंगे.