मुंबई: ऑनलाइन मंच उभरते हुए नए फिल्मकारों के साथ ही सूरज बड़जात्या जैसे फिल्म उद्योग के दिग्गज फिल्मकारों को भी पसंद आ रहा है. अब सूरज बड़जात्या भी वेब श्रृंखला बनाना चाहते हैं.
अपने आगामी टीवी शो ‘‘पिया अलबेला’’ के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान बड़जात्या ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक कंपनी के तौर पर, कंटेंट निर्माता के तौर पर हम निश्चित तौर पर इसके बारे में (वेब सीरीज) भी विचार करेंगे. इसके लिए एक विचार और विषय भी होना चाहिए. आज टीवी एक माध्यम है जिसके जरिये आप परिवारों तक पहुंच सकते हैं. टीवी परिवारों के लिए है और हम छोटे पर्दे के लिए फिल्में बनाते रहना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा कि जब शो के कारोबारी पहलू की बात आती है तो टीवी किसी से कम नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि आज पिक्चर हॉल में फिल्म देखने जाना महंगा है. हम जैसे लोगों के लिए टीवी वरदान है जो पारिवारिक दर्शकों के लिए कुछ बनाना चाहते हैं. हमें इस माध्यम का सम्मान करना चाहिए. कारोबार के हिसाब से टेलीविजन फिल्मों से बड़ा माध्यम है.’’