बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सोनू सूद ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन रियल लाइफ में कोरोना महामारी के बीच लोगों को उनके घर पहुंचाकर वो सभी के लिए मसीहा बन गए हैं. सोनू सूद पिछले एक साल से लगातार लोगों के लिए ये नेक काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने पूरे देश के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली है. हाल ही में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सोनू सूद के लिए कहा था कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए. वहीं अब सोनू ने राखी के इस बयान पर दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है.  

इलेक्शन लड़ना अपना काम नहीं है – सोनू सूद

दरअसल मंगलवार को सोनू सूद अपने घर के नीचे मीडिया कर्मियों को शरबत पिलाने आए थे. तभी उनसे प्रधानमंत्री वाली बात पर सवाल किए गए . सोनू ने इस बात पर बोलते हुए कहा कि, जो जहां है वो वहीं सही है. वो अपना काम नहीं है. और भाई लोग खड़े हैं ना अपने, तो मैं क्या करूंगा इलेक्शन लड़कर.  

राखी सावंत ने की थी ये मांग

बता दें कि राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो सोनू सूद ,सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रही थीं. उन्होंने कहा था कि ये तीनों हमारे देश के असली हीरो हैं. इसी के साथ राखी ने ये भी कहा कि, अगर देश का भला चाहते हो तो मैं तो कहती हूं कि सोनू सूद या सलमान खान को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाना चाहिए. क्योंकि देश के असली हीरो तो वो ही हैं.

सोनू ने सुरेश रैना की भी की मदद

बताते चलें कि सोनू सूद इन दिनों कोविड -19 से लड़ने वालों लोगों के लिए बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था करने में बिजी है. वहीं इससे पहले उन्होंने इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी. बता दें कि सुरेश रैना ने अपनी आंटी के लिए मेरठ में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अनुरोध किया था.जिसके बाद सोनू सूद ने करीब 10 मिनट में ही उनतक सिलेंडर पहुंचवा दिया था.  

ये भी पढ़ें-

कौन बनेगा करोड़पति के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने पूछा पहला सवाल

'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को करना पड़ा था बॉडी शेमिंग का सामना, डिलीवरी के बाद हुए थे कई हेल्थ इशु