कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब टैक्स चोरी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. आयकर विभाग ने उन पर 20 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए उनके चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि सोनू ने इन आरोपों से इनकार किया है.


कोरोना काल में सोनू सूद ने पलायन करने वाले मजदूरों और गरीबों की काफी मदद की थी, उन्होंने उनके घर जाने से लेकर खाने-पीने और इलाज तक में गरीबों की मदद की जिसके बाद लोग उन्हें अपना भगवान मानने लगे. लेकिन अब आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद सोनू सूद की कमाई को लेकर लोग बात कर रहे हैं आईए आपको बताते हैं कि सोनू सूद की कुल संपत्ति क्या है और वो सालाना कितनी कमाई करते हैं.


130 करोड़ की संपत्ति के मालिक


सोनू सूद जब मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 55 सौ रुपए थे, लेकिन आज वो 130 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. सोनू की मुख्य कमाई का जरिया फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. सोनू सूद अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होंने हिन्दी, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और पंजाबी भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया हैं. aknowledge.com वेबसाइट के मुताबिक सोनू एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लेते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम है शक्ति सागर.


मुंबई में अपार्टमेंट


सोनू सूद के पास मुंबई में तीन फ्लैट हैं. वो लोखंडवाला में एक 4BHK अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसके अलावा पंजाब के मोगा में वो एक बड़े से बंगले के मालिक है. सोनू सूद का जुहू में एक होटल भी है. कोरोना काल के दौरान उन्होंने इस होटल में आइसोलेशन सेंटर बनाया था.


महंगी कारों का कलेक्शन 


सोनू सूद के बाद कई महंगी कारों का कलेक्शन हैं. उनके गैराज में 66 लाख की मर्सिडीज बेंज ML क्लास 350,  80 लाख की ऑडी क्यू7, और 2 करोड़ रुपए की पोर्श पनामा जैसी कारें शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें


In Pics: सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने स्टाइल से बॉलीवुड हीरोइनों के छुड़ाए छक्के, कर दिया क्लीन बोल्ड


Virat Anushka Stadium Romance: स्टेडियम में एक दूसरे को जमकर FLYING KISS देते हैं विराट अनुष्का, देखिए तस्वीरों में